शिमला: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार के जश्न पर सवाल खड़ा किया है. नेता प्रतिपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने किस हैसियत से केंद्रीय गृह मंत्री की रैली रिज मैदान पर करवाई, जबकि रिज मैदान पर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ही संबोधित कर सकते हैं. सरकार ने प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर रिज मैदान पर अमित शाह की रैली करवाई है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकारी खर्चे पर बीजेपी जश्न मना रही है. अफसरों और सरकारी कर्मियों को भीड़ जुटाने के लिए लगाया गया था. मोदी और शाह को खुश करने के लिए करोड़ों रुपये प्रदेश के कोष से सरकार ने खर्च किए. मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है. हिमाचल में 58 नेशनल हाइवे की डीपीआर बनाने की बात कही गई थी, लेकिन केंद्र ने प्रदेश में नेशनल हाइवे बनाने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा ऊना-हमीरपुर रेल लाइन भी रिजेक्ट कर दिया गया है. एयरपोर्ट को लकेर भी जनता को गुमराह किया जा रहा है. प्रदेश में एक भी सड़क निर्माण नहीं हो पाया है.
वहीं, कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं की बयानबाजी पर मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मनमोहन सिंह बड़े अर्थशास्त्री हैं और देश के विकास में उनका बड़ा योगदान रहा है. उनके खिलाफ देवभूमि से इस तरह की बातें करना परंपरा के खिलाफ है. वीरभद्र सिंह आधुनिक हिमाचल के निर्माणकर्ता हैं और उनके खिलाफ झूठा प्रचार करेंगे तो प्रदेश की जनता विश्वास नहीं करेगी.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयराम सरकार 2022 में जो वापस सत्ता में काबिज होने के सपने देख रही है वो कभी पूरा नहीं होगा. मुकेश ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने शिमला में 13 हजार करोड़ के जो एमओयू साइन किया है वो उन कंपनियों से किए हैं जो पहले से ही यहां कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर बधाई, बोले: देश आजाद करवाने में पार्टी का अहम रोल