शिमला. मंडी में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट(green field airport) पर कोहरा भी जहाज उतरने में बाधा नहीं बन सकेगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA)द्वारा दी गई अनुमति के अनुसार एयरपोर्ट पर ऐसा यंत्र जगाया जाएगा जिससे 500 मीटर तक विजिबिलिटी(visibility) पर भी लैंडिंग(landing) हो सकेगी.यह एयरपोर्ट(Airport) बड़े विमानों की लैंडिंग के लिए हर लिहाज से भी बेहतर होने वाला है.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में मंडी में बनने जा रहे नए हेलीपोर्ट(heliport) काे हवाई जहाज की लैंडिंग के लिए पूरी तरह से अनुकूल पाया. मंडी एयरपोर्ट (Mandi Airport)की विजिबिलिटी काे चेक करने के लिए यहां पर किए गए लडार सर्वे की रिपाेर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने इस एयरपोर्ट पर जहाज उतारने की अपनी हरी झंडी दे दी. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार काे पत्र लिख कर सूचित किया है कि नागचला(Nagchala) में बनने वाले नए एयरपोर्ट पर एयरबस काे भी उतारा जा सकता है.
केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय(Union Ministry of Aviation) ने पत्र लिख कर इस एयरपोर्ट पर 120 यात्रियाें वाले विमान के उतरने काे अनुकूल माना है. केंद्र ने यहां पर हवाई जहाजों की नाइट लैंडिंग(Night Landing) के लिए भी इसे बेहतर बताया. कुछ दिन पहले दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ राज्य के पर्यटन अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मंडी के नागचला में बनने वाले एयरपोर्ट के निर्माण बारे विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक में प्रधान सचिव पर्यटन शुभाशीष पांडा विशेष रूप से मैजूद रहे और उन्हाेंने इस प्रोजेक्ट के मसले काे प्रमुखता से उठाया. बैठक के बाद केंद्र सरकार ने अपनी रिपाेर्ट में इस एयरपोर्ट काे हर लिहाज से हवाई जहाज की लैंडिंग के लिए अनुकूल पाया.
भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू: प्रधान सचिव पर्यटन सुभाशीष पांडा ने बताया भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से जारी किए गए इस पत्र के बाद सरकार भी हरकत में आ गई और मंडी जिला प्रशासन काे यहां पर जमीन संबंधी सारी औपचारिकताएं पूरी करने काे कहा गया. सरकार ने इस काम काे टाइम बांउड(टाइम बाउंड) कर दिया. जिला प्रशासन काे 30 दिसंबर तक जमीन की पैमाइश के साथ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने काे कहा गया, ताकि एयरपोर्ट के निर्माण के लिए डीपीआर(DPR) तैयार करने काे प्राेसेस काे शुरू किया जा सके.
ये भी पढ़ें :हार से हताश भाजपा का चिंतन-मंथन पर जोर, विधायक दल की बैठक में मिशन रिपीट का मंत्र देंगे CM जयराम