ETV Bharat / city

किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में पेयजल सुविधा का अभाव, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

पिछले दो सालों से मुख्यालय रिकांगपियों के बाजार में बस स्टैण्ड के पास एक सार्वजनिक पेयजल नल लगा हुआ है, जिसमें दो सालों से लोगों ने पानी के एक बूंद नहीं देखी है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

lack of water facility in kinnaur
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 4:01 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपियों में हर दिन सैकड़ों लोग ग्रामीण क्षेत्रों से अपने निजी व सरकारी काम से बाजार आते हैं, लेकिन पूरे दिन काम करने के बाद प्यास लगने पर बाजार में सार्वजनिक पेयजल टेब न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो

बता दें कि पिछले दो सालों से बाजार में बस स्टैण्ड के पास एक सार्वजनिक पेयजल नल लगा हुआ है, जिसमें दो सालों से लोगों ने पानी के एक बूंद नहीं देखी, जबकि बाजार में सैकड़ों पर्यटक व स्थानीय लोगों को बाजार से पानी के बोतल खरीद कर प्यास बुझना पड़ती है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपियों में हर दिन सैकड़ों लोग ग्रामीण क्षेत्रों से अपने निजी व सरकारी काम से बाजार आते हैं, लेकिन पूरे दिन काम करने के बाद प्यास लगने पर बाजार में सार्वजनिक पेयजल टेब न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो

बता दें कि पिछले दो सालों से बाजार में बस स्टैण्ड के पास एक सार्वजनिक पेयजल नल लगा हुआ है, जिसमें दो सालों से लोगों ने पानी के एक बूंद नहीं देखी, जबकि बाजार में सैकड़ों पर्यटक व स्थानीय लोगों को बाजार से पानी के बोतल खरीद कर प्यास बुझना पड़ती है.

Intro:जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बाज़ार में नही पीने के पानी की सुविधा,दो वर्षों से सार्वजनिक पेयजल टेब पड़ा है खराब,पेयजल टेब व उसके भवन की हालत खस्ता,पीने के पानी के टेब न होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा,इस सार्वजनिक पेयजल टैब की हालत भी है दयनीय,भवन के फर्श की टाइले भी है टूटी फूटी।





Body:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में हर दिन सेकड़ो लोग दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रो से अपने निजी व सरकारी काम से बाजार आते है लेकिन पूरे दिन काम करने के बाद प्यास लगने पर पूरे बाज़ार में सार्वजनिक पेयजल टेब नही होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि बीते दो वर्षों से ठीक बाजार में बस ठहराव के समीप एक सार्वजनिक पेयजल नल लगा हुआ है जिसमे दो वर्षों से लोगो ने पानी के एक बूंद नही देखा,जबकि बाजार में सेकड़ो पर्यटक व स्थानीय लोगो को पीने के पानी के लिए या तो बाजार से पानी के बोतल खरीदना पड़ता है या फिर प्यासे ही रिकांगपिओ से वापिस लौटना पड़ता है ऐसे में जिला प्रशासन व सभी कार्यालय रिकांगपिओ में होने के बावजूद भी एक सार्वजनिक पेयजल टैब का न होना लोगो के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है।



Conclusion:जबकि हर रोज़ ठीक इस सार्वजनिक पेयजल टैब के नज़दीक सेकड़ो लोग वर्षा शालिका व बस स्टेंड पर बैठने आते है लेकिन पीने के पानी की असुविधा के चलते उन्हें पानी के लिए धरबदर भड़कना पड़ता है वही इस सार्वजनिक पेयजल टैब की टाइलें भी टूटफूट कर बिखरी पड़ी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.