ETV Bharat / city

सेब सीजन में महाठगी, नारकंडा में आढ़ती नहीं दे रहा बागवानों के पैसे - नारकण्डा में आया ठगी का मामला आढ़ती नही दे रहा सेब के पैसे

कुल्लू के नारकण्डा में एक आढ़ती के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़ी के आरोप लगाया हैं. इस मामले में एसआईटी को शिकायत भी दी गई है.

kullu Apple gardeners complaint
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 3:08 PM IST

कुल्लूः सेब सीजन के दौरान बागवानों के साथ होने वाली लूट का एक मामला सामने आया है. नारकंडा में एक आढ़ती के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़ी के आरोप लगाया हैं. इस मामले में एसआईटी को शिकायत भी दी गई है.

कुल्लू के बागवानों का कहना है कि आढ़ती सेब खरीद कर अब पैसे देने में आनाकानी कर रहा है. बागवान बालकृष्ण का कहना है कि उन्होंने 27 जुलाई को आढ़ती के पास दो लाख रुपये का सेब बेचा और बालकृष्ण को चेक दिया गया, लेकिन बैंक से पैसे न मिलने पर जब उन्होंने ने आढ़ती से पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंने इसे कई बार टाल दिया.

वीडियो.

बालकृष्ण का कहना है कि पैसों को लेकर फोन पर भी कई बार बात करनी चाही, लेकिन आढ़ती ने ना तो फोन उठाया और ना ही वो नारकंडा में मिला. बालकृष्ण वर्मा का कहना है कि उनकी बेटी की शादी है और मजदूरों को सेब तुड़ान के पैसे देने हैं. आढ़ती पैसे देने में आनाकानी में कर रहा है. जिसके चलते उन्होंने एसआईटी में शिकायत दर्ज कर दी है और सरकार से मांग की है कि जल्द ही उनका पैसा वापस दिलाया जाए.

बता दें कि नारकंडा में लोगों ने आढ़तियों को लेकर कई बार प्रशासन के सामने शिकायत कर दी है कि कई बार आढ़ती बिना लाइसेंस के काम कर रहे हैं और बागवानों को लूटने का काम कर रहे हैं. नारकण्डा में 15 से अधिक लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- चरस तस्करी के आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास, कुल्लू कोर्ट ने सुनाया फैसला

कुल्लूः सेब सीजन के दौरान बागवानों के साथ होने वाली लूट का एक मामला सामने आया है. नारकंडा में एक आढ़ती के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़ी के आरोप लगाया हैं. इस मामले में एसआईटी को शिकायत भी दी गई है.

कुल्लू के बागवानों का कहना है कि आढ़ती सेब खरीद कर अब पैसे देने में आनाकानी कर रहा है. बागवान बालकृष्ण का कहना है कि उन्होंने 27 जुलाई को आढ़ती के पास दो लाख रुपये का सेब बेचा और बालकृष्ण को चेक दिया गया, लेकिन बैंक से पैसे न मिलने पर जब उन्होंने ने आढ़ती से पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंने इसे कई बार टाल दिया.

वीडियो.

बालकृष्ण का कहना है कि पैसों को लेकर फोन पर भी कई बार बात करनी चाही, लेकिन आढ़ती ने ना तो फोन उठाया और ना ही वो नारकंडा में मिला. बालकृष्ण वर्मा का कहना है कि उनकी बेटी की शादी है और मजदूरों को सेब तुड़ान के पैसे देने हैं. आढ़ती पैसे देने में आनाकानी में कर रहा है. जिसके चलते उन्होंने एसआईटी में शिकायत दर्ज कर दी है और सरकार से मांग की है कि जल्द ही उनका पैसा वापस दिलाया जाए.

बता दें कि नारकंडा में लोगों ने आढ़तियों को लेकर कई बार प्रशासन के सामने शिकायत कर दी है कि कई बार आढ़ती बिना लाइसेंस के काम कर रहे हैं और बागवानों को लूटने का काम कर रहे हैं. नारकण्डा में 15 से अधिक लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- चरस तस्करी के आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास, कुल्लू कोर्ट ने सुनाया फैसला

Intro:नारकण्डा में बागवानों को नही मिल रहे समय पर पैसे।कुल्लू के बागवान ने एसआईटी में दर्ज कराया मामला।घर मे बेटी की शादी और आढ़ती कर रहा पैसे देने में आनाकानी।कई बागवानों ने विधायक के पास की शिकायत।

Body:
सेब सीजन के दौरान बागवानों के साथ होने वाली लूट का एक मामला सामने आया है।नारकण्डा में विनायक ट्रेडर का नाम से काम कर रहे एक आढ़ती के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए है।और इस बाबत एसआईटी को शिकायत भी दी गई है।कुल्लू के बागवान बालकृष्ण वर्मा ओर कई अन्य बागवानों से सेब खरीद कर ये आढ़ती अब पैसे देने में आनाकानी कर रहा है।बालकृष्ण का कहना है कि उन्होंने 27 जुलाई को उनके पास 2 लाख का सेब बेचा ओर उन्हें चेक दिया लेकिन बैंक से पैसे न मिलने पर जब उन्होंने ने आढ़ती से पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंने इसे कई बार टाल दिया।जिसके बाद बालकृष्ण ने फोन पर कई बार बात की लेकिन आढ़ती ने न तो फोन उठाया और न ही वो नारकण्डा में मिला। बालकृष्ण वर्मा का कहना है कि उनकी बेटी की शादी है और मजदूरों को सेब का पैसा देना है लेकिन आढ़ती इधर उधर का बहाना बनाकर उन्हें ठग रहा है।जिसके चलते उन्होंने एसआईटी में शिकायत दर्ज कर दी है और सरकार से मांग की है कि जल्द ही उनका पैसा वापिस मिल जाये।
बाईट,,, बालकृष्ण वर्मा Conclusion:आपको बता दे कि नारकण्डा में लोगों ने आढ़तियों को लेकर कई बार प्रशासन के सामने शिकायत कर दी है कि कई आढ़ती बिना लाइसेंस के काम कर रहे है और बागवानों को लूटने का काम कर रहे है।नारकण्डा में विनायक ट्रेडर के खिलाफ 15 से अधिक लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए पत्र लिख कर विधायक राकेश सिंघा को दे दिया है।अब ऐसे में पुलिस और एसआईटी इस आढ़ती पर कब तक शिकंजा कसती है ये देखना बाकी है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.