शिमला: सौ दिन का कार्यकाल पूरे होने पर मोदी सरकार जश्न मनाने के साथ लोगों को अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है. सोमावर को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर मोदी सरकार के सौ दिन की उपलब्धिया गिनवाईं वहीं, कांग्रेस ने इसे जनता का ध्यान भटकाने वाला बताया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मोदी सरकार के सौ दिन के इस कार्यकाल में देश सौ महीने पीछे चला गया है. मोदी सरकार किस बात का जश्न मना रही है? देश मे आर्थिक आपातकाल जैसे हालात हैं और मोदी सरकार सौ दिन के कार्यकाल का जश्न मना रही है. देश की अर्थव्यवस्था के बुरे हाल हैं. देश की जीडीपी और रुपया गिरता जा रहा है. बंग्लादेश की करंसी भी हमसे बेहतर स्थिति में है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि मोदी सरकार नोटबन्दी और जीएसटी को बहुत बड़ी उपलब्धि बता रही है, लेकिन ये सरकार का सबसे बड़ा गलत फैसला साबित हुआ है. बाजार में पैसा नहीं है. कारोबारी परेशान हैं. इन दो फैसलों ने अर्थव्यवस्था का बुरा हाल किया है.
पीसीसी चीफ ने अनुराग पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बोल रहे है कि मंहगाई नहीं है. अनुराग ठाकुर को बाजार जाकर आलू प्याज और अन्य चीजों के क्या दाम हैं ये पता कर लें. इसके बाद ही उन्हें मालूम होगा कि मंहगाई कितनी बड़ गई है. आज आम आदमी को घर चलाना मुश्किल हो गया है, लेकिन बीजेपी सरकार जश्न मनाने में लगी है.