शिमलाः कांगड़ा के जयसिंहपुर में पुल की मांग पर लोगों के साथ की गई बदसलूकी को कांग्रेस ने बीजेपी युवा मोर्चा की गुंडागर्दी करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए कांगड़ा प्रवास पर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री लोगों की समस्याओं को सुनना ही नहीं चाहते.
राठौर ने कहा कि जयसिंहपुर में शांतिपूर्ण तरीके से लोग अपनी मांगों को उठा रहे थे, लेकिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ बदसलूकी की. उन्होंने कहा अच्छा होता मुख्यमंत्री खुद उन लोगों के पास जाते और उनकी समस्याएं सुनते. साथ ही अधिकारियों को उचित निर्देश देते.
राठौर ने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं से दूर भाग रही है. मुख्यमंत्री को प्रदेश की कम और मिशन रिपीट की ज्यादा चिंता सता रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब आम जनता की समस्याओं को उठाती है तो मुख्यमंत्री उन पर राजनीति करने के आरोप लगाते है. वहीं, लोग जब खुद मुख्यमंत्री से समस्याओं को लेकर मिलने जाते हैं, तो उन्हें मिलने नहीं दिया जाता. राठौर ने मुख्यमंत्री पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया है.
राठौर ने बीजेपी नेताओं और मंत्रियों पर प्रदेश में कोरोना फैलाने के आरोप लगाते हुए कहा कि अपने स्वागत के लिए लोगों को एकत्रित किया जा रहा है और उन्हें संक्रमित किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.