शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. कुलदीप राठौर ने कहा कि साल 1947 में देश आजाद हुआ था और उसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान समिति बनाई गई और 26 जनवरी को संविधान को देश मे लागू किया गया था.
कुलदीप राठौर ने कहा कि संविधान को बनाने में कांग्रेस नेताओं का बड़ा योगदान रहा है. इस देश की आजादी में भी कांग्रेस के नेताओं ने बलिदान दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि हम लोगों को आपसी भाईचारा कायम रखना चाहिए और आज सभी का ये दायितव बनता है कि हम संविधान की मर्यादाओं को कायम रखें.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नाहन में युवाओं को किया गया जागरूक