शिमलाः प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की फौज नही बनाई जाएगी, बल्कि इस बार कार्यकरणी का आकार छोटा होगा. प्रदेश कांग्रेस ने कार्यकारिणी को लेकर होमवर्क कर लिया है और अब कांग्रेस आलाकमान से चर्चा होना बाकी है.
कार्यकारिणी के गठन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर दिल्ली में हैं, लेकिन प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल के महाराष्ट्र में व्यस्त होने के चलते कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा नहीं हो पाई है. अब अगले सप्ताह पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल से मिल कर चर्चा करेंगे. इसके बाद कार्यकारिणी के गठन पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी लगाएंगी.
वीरवार को कुलदीप राठौर दिन भर दिल्ली ही डटे रहे, लेकिन रजनी पाटिल और वेणुगोपाल महाराष्ट्र में होने के चलते शुक्रवार को वापिस लौट आएंगे. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी के साथ कार्यकरणी के गठन को लेकर चर्चा की जानी थी, लेकिन वो महाराष्ट्र में व्यस्त हैं. ऐसे में उनते वापस आने पर कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की जाएगी और सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा जाएगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द ही कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस नेता को कहा गया लोकतंत्र खाने वाला राज्यपाल, जब रातों-रात बदल दी आंध्र प्रदेश की सरकार