शिमला: शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) के स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने के लिए कांग्रेस ने भाजपा शासित नगर निगम की कार्यप्रणाली को दोषी ठहराया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) ने कहा कि शिमला शहर से भाजपा के विधायक शहरी विकास एवं निकाय मंत्री होने के बावजूद शिमला रैंकिंग (Ranking) में पिछड़ गया है. जिससे साफ है कि प्रदेश सरकार (state government) के शिमला शहर की व्यवस्था को लेकर किए गए दावे हवा हवाई हैं. शिमला नगर निगम भी अपने दायित्व को पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हुआ है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) ने सरकार व नगर निगम के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा केवल झूठी बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करती रही है. शिमला शहर (Shimla City) के लोगों की समस्याओं की ओर सरकार और नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है. शहर में न तो पेयजल व्यवस्था में कोई सुधार हुआ है और न ही स्ट्रीट लाइटों (street lights) की सही व्यवस्था है. शहर की सड़कें और अव्यवस्थित ट्रैफिक से हर रोज लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय जे.एन.एन.एम. जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन के तहत जो प्रोजेक्ट प्रदेश को मिला था उसका भी पूरा सदुपयोग भाजपा सरकार नहीं कर पाई. इस मिशन के तहत जो योजनाएं शुरू की गई थी वह सब आज भी अधर में लटकी हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) ने कहा कि शिमला शहर के साथ लगते कस्बों में गारबेज व्यवस्था (garbage system) भी दम तोड़ती नजर आ रही है. लोगों के घरों से नियमित तौर पर कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट सिटी (smart City) का निर्माण कार्य जिस धीमी गति से चल रहा है, उन्हें नहीं लगता कि यह अपनी तय सीमा में पूरा होगा. उन्होंने कहा कि शिमला शहर जो प्रदेश की राजधानी है, का स्वच्छता रैकिंग में पिछड़ना सरकार की नाकामियों की पूरी पोल खोलता है.
ये भी पढ़ें :अगले वर्ष होने वाले चुनावों में भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी जनता: सुरेश चंदेल