शिमलाः कमला नेहरू अस्पताल की एमएस डॉक्टर अंबिका चौहान कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह आइसोलेट हो गई हैं. जबकि दूसरी ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजौली में तैनात डॉक्टर भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
केएनएच में गायनी का ऑपरेशन करवाने आई महिला भी कोविड पॉजिटिव आई है. लिहाजा अस्पताल में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. जिला भर में कोरोना के 121 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें शिमला शहर के 30 मामले पॉजिटिव पाए हैं.
बता दें कि त्योहारी सीजन में प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की चिंता भी बढ़ गई है.
वहीं, जिला शिमला में 3486 मरीज अभी तक कोरोना पॉजिटिव के आ चुके हैं, जिसमें 980 एक्टिव केस हैं, इसके अलावा 2394 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है और वह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अभी तक जिला शिमला के 91 लोगों अपनी जान गवा चुके है.
ये भी पढ़ें : IGMC में आरटीपीसीआर लैब 2 दिन के लिए बंद, टेक्नीशियन निकला कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़ें : लाहौल-स्पीति में की 3 पंचायतों ने पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक, कोरोना के चलते लिया फैसला