ETV Bharat / city

बर्फबारी के बाद खिला मौसम, सफेद चादर में ढके किन्नौर के पहाड़ - चादर में ढके किन्नौर के पहाड़

किन्नौर में बीती रात हुई हल्की बर्फबारी के बाद सुबह मौसम खुशमिजाज हो गया. बर्फ की सफेद चादर में पहाड़ ढके हुए हैं और खिली हुई धूप से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है.

kinnaur weather slightly good
kinnaur weather slightly good
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 10:49 AM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात हुई हल्की बर्फबारी के बाद सुबह मौसम खुशमिजाज हो गया. रविवार की सुबह आसमान बिल्कुल साफ नजर आया. पहाड़ बर्फ की सफेद चादर के साथ ढके हुए हैं और खिली हुई धूप से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है.

बता दें कि जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से पानी के नल तक जम गए हैं और पीने की पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी से किसान व बागवान काफी खुश दिख रहे हैं. बर्फबारी से अब खेतो में नमी लौट आई है.

वीडियो.

जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी सुबह से तापमान में भारी गिरावट के चलते सड़कों पर वाहनों चलते दिखाई दिए और लोग ठंड के चलते अपने घरों के अंदर आग का सहारा ले रहे हैं. परिवहन निगम की बसें जिला के सभी इलाको में सुचारू रूप से चल रही है.

ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात हुई हल्की बर्फबारी के बाद सुबह मौसम खुशमिजाज हो गया. रविवार की सुबह आसमान बिल्कुल साफ नजर आया. पहाड़ बर्फ की सफेद चादर के साथ ढके हुए हैं और खिली हुई धूप से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है.

बता दें कि जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से पानी के नल तक जम गए हैं और पीने की पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी से किसान व बागवान काफी खुश दिख रहे हैं. बर्फबारी से अब खेतो में नमी लौट आई है.

वीडियो.

जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी सुबह से तापमान में भारी गिरावट के चलते सड़कों पर वाहनों चलते दिखाई दिए और लोग ठंड के चलते अपने घरों के अंदर आग का सहारा ले रहे हैं. परिवहन निगम की बसें जिला के सभी इलाको में सुचारू रूप से चल रही है.

ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड

Intro:किन्नौर न्यूज़।

बर्फभारी के बाद खिला मौसम,हल्की चांदी की सफेद चादर में ढका किन्नौर।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में बीते रात हुई हल्की बर्फभारी के बाद सुबह मौसम खुशमिजाज हुआ है और आज आसमान बिल्कुल साफ है और धूप खिल गयी है।




Body:बता दे कि जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फभारी से पानी के नल जम गए है और पीने की पानी की समस्याए आ रही है वही बर्फभारी से किसान व बागवान काफी खुश दिख रहे है क्यों कि बर्फभारी से अब खेतो में नमी लौट आयी जी जिससे अब खेतो में सूखे से निजात मिलेगी।





Conclusion:जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में भी सुबह से तापमान में भारी गिरावट के चलते सड़को पर वाहन चिलटे नही दिखाई दिए है और लोग ठंड के चलते अपने घरों के अंदर आग का सहारा ले रहे है वही परिवहन निगम की बसे जिला के सभी इलाको में सुचारू रूप से चल रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.