ETV Bharat / city

पुल पर चट्टान गिरने से वाहनों आवजाही बंद, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी - उरणी NH5 के पुल पर चट्टान गिरने से वाहन बंद

उरणी पुल पर दोपहर के समय पहाड़ी से चट्टान गिरने से पुल के बीचों-बीच लोहे की प्लेट टूटने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके चलते वाहनों की आवजाही ठप पड़ गयी.

kinnaur urini bridge damage
उरणी NH5 के पुल पर चट्टान गिरने से वाहनों आवजाही बंद
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:02 PM IST

किन्नौरः जिला के उरणी पुल पर दोपहर के समय पहाड़ी से चट्टान गिरने से पुल के बीचों-बीच लोहे की प्लेट टूटने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके चलते वाहनों की आवजाही ठप पड़ गयी.

बता दें कि फिलहाल इस पुल को ठीक किये जाने तक प्रशासन ने वैकल्पिक तौर पर वाया उरणी चगांव सम्पर्क मार्ग से वाहनों को भेजा जा रहा है. जिसमें दो घण्टों का अतरिक्त समय लगता है. देर शाम एनएच विभाग समेत सेना के अधिकारियों ने भी एनएच 5 पर टूटे हुए पुल का मुआयना किया है.

kinnaur urini bridge damage
उरणी NH5 के पुल पर चट्टान गिरने से वाहनों की आवजाही बंद.

एनएच विभाग ने इस पुल को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है और पहाड़ियों से बीचों-बीच में पत्थर गिर रहे हैं. जिसके चलते इस पुल पर काम करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे में कल सुबह तक पुल के ठीक होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः यस बैंक के डिफॉल्टर बीजेपी को करते हैं फंडिंग: आशा कुमारी

किन्नौरः जिला के उरणी पुल पर दोपहर के समय पहाड़ी से चट्टान गिरने से पुल के बीचों-बीच लोहे की प्लेट टूटने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके चलते वाहनों की आवजाही ठप पड़ गयी.

बता दें कि फिलहाल इस पुल को ठीक किये जाने तक प्रशासन ने वैकल्पिक तौर पर वाया उरणी चगांव सम्पर्क मार्ग से वाहनों को भेजा जा रहा है. जिसमें दो घण्टों का अतरिक्त समय लगता है. देर शाम एनएच विभाग समेत सेना के अधिकारियों ने भी एनएच 5 पर टूटे हुए पुल का मुआयना किया है.

kinnaur urini bridge damage
उरणी NH5 के पुल पर चट्टान गिरने से वाहनों की आवजाही बंद.

एनएच विभाग ने इस पुल को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है और पहाड़ियों से बीचों-बीच में पत्थर गिर रहे हैं. जिसके चलते इस पुल पर काम करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे में कल सुबह तक पुल के ठीक होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः यस बैंक के डिफॉल्टर बीजेपी को करते हैं फंडिंग: आशा कुमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.