शिमलाः राजधानी शिमला के आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित मृत महिला का अंतिम संस्कार कनलोग स्थित श्मशानघाट में किया गया. महिला को पहले परिजनों ने दिल्ली ले जाने की बात कही थी, लेकिन दिल्ली से लेट होने की स्थिति में किन्नौर से जब आईजीएमसी परिजन पहुंचे तो उन्हें शिमला में ही महिला का दाह संस्कार करने का निर्णय लिया.
इसके बाद आईजीएमसी की टीम ने महिला को एंबुलेंस में शाम चार बजे कनलोग पहुंचाया और उसका दाह संस्कार किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. पूरे रीति रिवाजों के साथ महिला का दाह संस्कार कर दिया गया. एमएस डॉ. जनकराज ने इसकी पुष्टि की है.
हिला उम्र करीब 84 वर्ष की बताई जा रही है और वह किन्नौर की रहने वाली थीं. महिला की मौत आईजीएमसी शिमला में हुई है. महिला को कोरोना का प्राइमरी कॉन्टेक्ट अपने बेटा से हुआ था.
महिला का कोरोना टेस्ट 11 अगस्त को लिया गया. 12 अगस्त को पॉजिटिव आई थी. महिला की हालत बिगड़ने उन्हें 13 अगस्त को उनकी बेटी जो पॉजिटिव थी, के साथ रिकांगपिओ से शिमला डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन 14 अगस्त को फिर महिला को डीडीयू से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. 27 अगस्त को सुबह चार बजे उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के 6 साल के कार्यकाल में विश्व स्तर पर बढ़ा भारत का कद: रामस्वरूप शर्मा
ये भी पढ़ें- किन्नौर की बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव महिला की शिमला में मौत: CMO