किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पुलिस महिला सशक्तिकरण के तहत गांव-गांव में जाकर महिलाओं व युवतियों को अपने बचाव के लिए प्रशिक्षण देगी. जिससे महिलाएं और युवतियां अपनी आत्म रक्षा करने में सक्षम होगी.
एसपी एसआर राणा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत पुलिस टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और युवतियों को स्कूल, शिक्षण संस्थानों में जाकर मानसिक और शारिरिक रुप से मजबूत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते दुर्व्यवहार को देखते हुए जिला में प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: ज्वाली में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बोर्ड की बैठक, नगर पंचायत को डिनोटिफाइड करने की मांग
बता दें कि जिला पुलिस की इस मुहिम से किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रों समेत स्कूल व दूसरे शिक्षण संस्थानों की बालाओं को अब अपनी आत्म रक्षा के लिए तैयारी का मौका मिलने जा रहा है.