किन्नौर: प्रदेश में नशे का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पंजाब-हरियाणा से सटे इलाकों के अलावा पहाड़ी जिले में नशा तस्करों ने पांव पसार दिए हैं. नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए किन्नौर पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है.
किन्नौर पुलिस ने अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 21 मामले दर्ज किए हैं. दर्ज किए गए मामलों में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि पिछले वर्ष से इस अवधि तक नशे के 14 मामले दर्ज किए गए थे. ये सभी मामलों का कोर्ट में ट्रायल चल रहा है.
एसपी किन्नौर ने कहा कि नशा के खिलाफ और इसके दुष्प्रभावों के बारे में पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरुक करती रहेगी. पुलिस जगह-जगह अपनी पैनी नजर नशा कारोबारियों पर रखे हुए है. बैरियर प्वाइंट पर भी कैमरों के जरिए सभी वाहनों पर नजर रख रही है.
एसपी किन्नौर ने कहा कि मेलों और कुछ दिन बाद होने वाले किन्नौर महोत्सव में नशे का काला कारोबार बढ़ने की संभावनाएं रहती हैं. ऐसे में पुलिस नशा तस्करों पर पैनी नजर रखेगी.