ETV Bharat / city

बजट में जलविद्युत परियोजना को लेकर किन्नौर के लोगों ने जताई नाराजगी, कुछ हुए खुश - बजट में जलविद्युत परियोजना

सीएम जयराम ठाकुर द्वारा आज शुक्रवार को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया गया (KINNAUR PEOPLE FEEDBACK ON JAIRAM BUDGET) है. ऐसे में जिले के लोगों ने जयराम बजट पर प्रतिक्रया दी (HIMACHAL BUDGET 2022) है. लोगों ने पेश किए बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

HIMACHAL BUDGET 2022
बजट में जलविद्युत परियोजना
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 6:15 PM IST

किन्नौर: प्रदेश विधानसभा में आज शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया गया जिसमें प्रदेश सरकार ने विभिन्न वर्गों को बजट के माध्यम से सौगात दी है, लेकिन किन्नौर जिले के लोगों ने अपने मत मीडिया के समक्ष (KINNAUR PEOPLE FEEDBACK ON JAIRAM BUDGET) रखे. प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष कुलवंत नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार का आज अंतिम बजट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेश किया है, लेकिन प्रदेश के मजदूर वर्ग को इस बजट से कोई खास फायदा नहीं दिखा है.

वहीं जिला परिषद ख्वागी वार्ड हितेश नेगी ने कहा कि प्रदेश के बजट में आज प्रदेश के चार जलविद्युत परियोजना बनने की बात सामने आई है. जिसमें किन्नौर जिले का जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना भी शामिल है. ऐसे में उन्होंने कहा कि जबतक जिले की जनता नहीं चाहेगी तबतक जंगी ठोपन जलविद्युयत परियोजना नहीं (HIMACHAL BUDGET 2022) बनेगी. उन्होंने कहा कि जिले में जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण के दौरान किन्नौर के युवाओं को परियोजना में रोजगार तक नहीं दिया जाता है और सरकार बजट के दौरान परियोजनाओं के निर्माण की बात कर रही है जो सरासर गलत है.

बजट पर किन्नौर के लोगों की प्रतिक्रिया.

किन्नौर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष प्रशांत नेगी ने कहा कि प्रदेश में हजारों की संख्या में आउटसोर्स कर्मचारी कई वर्षों से सरकारी कार्यालयों में कम वेतन के साथ काम कर रहे हैं और ठेकेदार के अंतर्गत उन्हें मामूली वेतन दिया जाता है. वहीं, सरकार ने आज आउटसोर्स कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को दस हजार पांच सौ रुपये किया है, जो आउटसोर्स कर्मचारियों के घर के खर्चे चलाने के लिए नाकाफी है. वहीं सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाने के नाम पर भी केवल आश्वासन ही दिया है और बजट में आउटसोर्स कर्मचारी नाराज चल रहे हैं, जिसका खामियाजा सरकार को भविष्य में भुक्तना पड़ सकता है.

दूसरी और जिला परिषद सदस्य पुह वार्ड शांता नेगी ने प्रदेश सरकार के आज के बजट की सराहनीय करते हुए कहा कि इस बजट में महिला वर्ग, बुजुर्गो के पेंशन व विभिन्न योजनाओं में करोड़ों का बजट रखा गया है ताकि इस बजट से नई सड़कों का निर्माण हो (KINNAUR PEOPLE FEEDBACK ON JAIRAM BUDGET) सके. प्रदेश में लोगों को हिमकेयर योजना के तहत वर्षभर स्वास्थ्य कार्ड बनाने के साथ कार्ड कि अवधि तीन वर्ष तक कर दी है जो बेहद सराहनीय है. वहीं बुजुर्गों के पेंशन में भी सरकार ने इजाफा किया है और महिला वर्ग के लिए घरेलू गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी की है ऐसे में सरकार ने इसके अलवा भी हर वर्ग को मद्देनजर रखते हुए इस बजट को आम जनमानस के हित में रखा है.

ये भी पढ़ें: इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप में ऊना ने मारी बाजी, ऐसे पलटा मैच

किन्नौर: प्रदेश विधानसभा में आज शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया गया जिसमें प्रदेश सरकार ने विभिन्न वर्गों को बजट के माध्यम से सौगात दी है, लेकिन किन्नौर जिले के लोगों ने अपने मत मीडिया के समक्ष (KINNAUR PEOPLE FEEDBACK ON JAIRAM BUDGET) रखे. प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष कुलवंत नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार का आज अंतिम बजट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेश किया है, लेकिन प्रदेश के मजदूर वर्ग को इस बजट से कोई खास फायदा नहीं दिखा है.

वहीं जिला परिषद ख्वागी वार्ड हितेश नेगी ने कहा कि प्रदेश के बजट में आज प्रदेश के चार जलविद्युत परियोजना बनने की बात सामने आई है. जिसमें किन्नौर जिले का जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना भी शामिल है. ऐसे में उन्होंने कहा कि जबतक जिले की जनता नहीं चाहेगी तबतक जंगी ठोपन जलविद्युयत परियोजना नहीं (HIMACHAL BUDGET 2022) बनेगी. उन्होंने कहा कि जिले में जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण के दौरान किन्नौर के युवाओं को परियोजना में रोजगार तक नहीं दिया जाता है और सरकार बजट के दौरान परियोजनाओं के निर्माण की बात कर रही है जो सरासर गलत है.

बजट पर किन्नौर के लोगों की प्रतिक्रिया.

किन्नौर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष प्रशांत नेगी ने कहा कि प्रदेश में हजारों की संख्या में आउटसोर्स कर्मचारी कई वर्षों से सरकारी कार्यालयों में कम वेतन के साथ काम कर रहे हैं और ठेकेदार के अंतर्गत उन्हें मामूली वेतन दिया जाता है. वहीं, सरकार ने आज आउटसोर्स कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को दस हजार पांच सौ रुपये किया है, जो आउटसोर्स कर्मचारियों के घर के खर्चे चलाने के लिए नाकाफी है. वहीं सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाने के नाम पर भी केवल आश्वासन ही दिया है और बजट में आउटसोर्स कर्मचारी नाराज चल रहे हैं, जिसका खामियाजा सरकार को भविष्य में भुक्तना पड़ सकता है.

दूसरी और जिला परिषद सदस्य पुह वार्ड शांता नेगी ने प्रदेश सरकार के आज के बजट की सराहनीय करते हुए कहा कि इस बजट में महिला वर्ग, बुजुर्गो के पेंशन व विभिन्न योजनाओं में करोड़ों का बजट रखा गया है ताकि इस बजट से नई सड़कों का निर्माण हो (KINNAUR PEOPLE FEEDBACK ON JAIRAM BUDGET) सके. प्रदेश में लोगों को हिमकेयर योजना के तहत वर्षभर स्वास्थ्य कार्ड बनाने के साथ कार्ड कि अवधि तीन वर्ष तक कर दी है जो बेहद सराहनीय है. वहीं बुजुर्गों के पेंशन में भी सरकार ने इजाफा किया है और महिला वर्ग के लिए घरेलू गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी की है ऐसे में सरकार ने इसके अलवा भी हर वर्ग को मद्देनजर रखते हुए इस बजट को आम जनमानस के हित में रखा है.

ये भी पढ़ें: इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप में ऊना ने मारी बाजी, ऐसे पलटा मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.