किन्नौरः जिला के विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार से किन्नौर के छोलटू स्थित जेएसडब्ल्यू अस्पताल को कोरोना वायरस से जंग के लिए दूसरे विकल्प के तौर पर रखने की मांग की है ताकि जरुरत पड़ने पर अस्पताल का उपयोग किया जा सके.
विधायक ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश के अंदर कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए किन्नौर में घटना से पहले तैयारी करने में ही सतर्कता है. उन्होंने कहा कि किन्नौर में स्वास्थ्य सम्बंधित चीजों का अभाव है और क्षेत्रीय अस्पताल में भी डॉक्टरों की कमी के साथ अस्पताल में इतनी जगह भी नहीं है.
जिला किन्नौर की आबादी भी अधिक है. ऐसे में अब सरकार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जेएसडब्ल्यू के अस्पताल को भी अपने अधीन कर लेना चाहिए. इस अस्पताल में काफी व्यवस्थाएं मौजूद हैं, जो इस घड़ी में कारगर हो सकती है.
बता दें कि जिला में एक मात्र क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में स्थित है. किन्नौर में दूसरा बड़ा अस्पताल जेएसडब्ल्यू कम्पनी का छोलटू में स्थित है, जिसको लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने सरकार से इस अस्पताल को भी कोरोना जंग से निपटने के लिए अपने अधीन करने की मांग की है, ताकि जरुरत पड़ने पर उसे उपयोग में लाया जा सके.
ये भी पढ़ें- JP नड्डा ने राजीव बिंदल से की वीडियो कॉन्फ्रेंस, पूछा- लॉकडाउन में जनता की कितनी सेवा की ?