किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीते 5 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब 64 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इस दौरान किन्नौर के मुख्यालय में ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन मौके पर चुने हुए प्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान उन पर तंज कसा जिसका वह खंडन करते हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ किन्नौर में 15 उद्घाटन व शिलान्यास किए जा रहे थे. वहीं, दूसरी ओर इस कार्यक्रम में किन्नौर के विधायक को दरकिनार कर उद्घाटन व शिलान्यास के पट्टिकाओं में नाम नहीं लगाना सरासर गलत है.
किन्नौर के विधायक ने कहा जिला में हुए उद्घाटन व शिलान्यास पट्टिकाओं में प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी का नाम लगाया गया है जबकि वे प्रोटोकॉल में नहीं आते लेकिन एक चुने हुए विधायक प्रधान को दरकिनार करना लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्षा का नाम नहीं लिया और कांग्रेस के किए सभी कार्यों का उद्घाटन किया.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि कई ऐसे कार्य हैं, जिनका काम आधा अधूरा है. ऐसे कार्यों के उद्घाटन करने से किन्नौर के कई पंचायत प्रतिनिधि भी नाराज हैं. नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के किन्नौर में किये गए उद्घाटन व शिलान्यास जिला के सभी जनप्रतिनिधियों को पूरी तरह से दरकिनार करना लोकतंत्र की हत्या के साथ ही कानून की धज्जियां उड़ाना है.
ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह ने CM जयराम ठाकुर पर साधा निशाना, बोले: BJP नेता प्रदेश में फैला रहे कोरोना