किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के स्वास्थ्य विभाग ने सर्दियों को मद्देनजर रखते हुए जिला के 73 पंचायतों के चिकित्सालयों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी चीजें मुहैया करवाई जा रही है. जिला के सभी पंचायतों में बर्फ के दौरान ठंड में कोरोना संक्रमण व दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयां, चिकित्सालयों में ठंड से बचाव के लिए गर्म कम्बल, केरोहिटर, खाद्य सम्बन्धी वस्तुओं की सप्लाई भेज दी है.
बर्फबारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
इस विषय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने कहा कि जिला में भारी बर्फबारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला के सभी चिकित्सालयों की स्वास्थ्य सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर, कम्बल खाद्य पदार्थ की चीजें भेज दी गयी है.
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बर्फबारी में लोगों को परेशानियां हो सकती है. ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या स्वास्थ्य से सबन्धी सुविधाओं की रहती है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने भी समय रहते पूरी तैयारी की है, ताकि जिला के लोगों को सर्दियों के कोई दिक्कत पेश न आए.
स्वास्थ्य से सबन्धी सुविधा उपलब्ध
वहीं, कोरोना संक्रमण जैसी महामारी पर भी पूरी व्यवस्थाएं की गई है, जिसमें सभी चिकित्सालयों में कोविड से होने वाली दिक्कतों के लिए इम्यूनिटी बूस्टर व अन्य चीजें भी दी गयी है, ताकि किसी भी व्यक्ति को कोविड व दूसरी बीमारी हो तो उसे मौके पर दवाइयां मिल सके.
वैक्सीनेशन की तैयारियों जुटा विभाग
बता दें कि जिला किन्नौर में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जिसके बाद अब जिला में कोरोना संक्रमण का खतरा कम हुआ है और लोग कोविड के नियमों के तहत सभी प्रोटोकॉल फॉलो करते दिख रहे हैं, जिसके बाद अब जिला में स्वास्थ्य विभाग भी वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटा हुआ है. फिलहाल वैक्सीनेशन की प्रकिया अभी चली हुई है.
ये भी पढे़ंः कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर KNH में ड्राइ रन, एमएस डॉ. अंबिका चौहान ने दी जानकारी