किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का आगाज बुधवार को हो चुका है. महोत्सव का उद्धघाटन वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.
प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने जिला के सभी लोगों को किन्नौर महोत्सव की बधाई दी और कहा कि प्रदेश सरकार के सानिध्य व जिला किन्नौर प्रशासन के समन्वय से राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव को मनाया जा रहा है.
प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने बताया कि जिला किन्नौर महोत्सव पिछले कई सालों से मनाया जा रहा है और किन्नौर महोत्सव में कई तरह के स्टाल देखने को मिल रहे है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा भी जो स्टाल लगाए गए हैं उन्हें खूब सजाया गया है.
सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनजातीय जिला किन्नौर को विकास के अग्रिम पथ पर पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में छूटे हुए सारे कार्यो को जयराम सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है और उसमें सफलता भी हासिल हो रही है.