किन्नौर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की 3 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान राशन, दवाएं व अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति जारी रहेगी. ऐसे में जनजातीय जिला किन्नौर के डीएम गोपालचन्द ने लोगों को सरकार के आदेशों को पालन करने को कहा है.
डीएम गोपालचन्द ने कहा कि आम जनता का ख्याल रखा जाएगा. राशन, दवाएं व अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति जारी रहेगी. किन्नौर में कोरोना वायरस की कोई शिकायत नहीं आई है. किन्नौर की हर परिस्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जा रहा है.
सीएम को किन्नौर के बागवानी व किसानी के बारे में भी रूबरू करवाया जा रहा है और हर समस्या पर चर्चा भी की जा रही है. मुख्यमंत्री आगामी दिनों में कुछ और रियायतों को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि बागवानी क्षेत्र के लोगों को अपने खेतों में काम करने की छूट पहले ही सरकार दे चुकी है लेकिन कुछ समस्याओं को प्रशासन अभी भी मुख्यमंत्री के समक्ष रख रहा है जिसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद भी है.
डीएम ने कहा कि किन्नौरवासी ऐसी आपदा में बिना चिंता किए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अपने रोजमर्रा के काम करें. बता दें कि जिला किन्नौर के कई पंचायतों में एहतियात के तौर पर आने-जाने की पाबंदी है. साथ ही जिला में लॉकडाउन के बाद से चलते हथकरघा, किन्नौरी वस्त्र बनाने वाले कारीगर व दूसरे व्यापार को काफी नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में ‘एक्टिव केस फाइंडिंग’ के तहत 4 लाख 11 हजार 736 लोगों का हुआ मौखिक निरीक्षणः CMO