किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में कांग्रेस प्रवक्ता केसर नेगी ने प्रेस वार्ता को संबोधित (kinnaur congress pc) किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर (congress on cm jairam) निशाना साधा. कांग्रेस जिला प्रवक्ता ने कहा कि पिछले चार सालों में किन्नौर के सभी विभागों में भ्रष्टाचार बढ़ा है, जो बिना सत्ता के संरक्षण के संभव नहीं (kesar negi attacks on jairam government) है. स्थानीय भाजपा नेताओं की सरपरस्ती में सभी विभाग बेखौफ हैं और सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं.
केसर नेगी ने कहा कि बीते 2 वर्ष पूर्व ही किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने रिब्बा कंडा संपर्क सड़क व ठंगी संपर्क सड़क में ठेकेदारों व विभाग की मिलिभक्ति से हो रहे फर्जीवाड़े को उजागर किया (Kesar Negi Press Conference) था. विधानसभा सत्र के दौरान भी स्थानीय विधायक ने ये मुद्दा सदन में उठाया था. कहीं न कहीं विभागों के पक्ष में किन्नौर भाजपा नेतृत्व खड़ा दिखा. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज खुद मुख्यमंत्री ने माना व अपने सदन में अपने जवाब में कहा है कि उक्त सड़कों के निर्माण कार्य में फर्जीवाड़ा हुआ है. कांग्रेस का आरोप है कि उक्त फर्जीवाड़े को बिना सत्ता के सरंक्षण के अंजाम नहीं दिया जा सकता.
केसर नेगी ने वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर भी निशाना साधा है. नेगी ने कहा कि किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी हमेशा साक्ष्यों व तथ्यों पर बात करते हैं और सदन में हर मुद्दा पूरी तैयारी के साथ उठाते हैं. किन्नौर के हर ज्वलंत मुद्दे को तत्परता व प्रमुखता से जगत सिंह नेगी उठाते आए हैं. जगत सिंह नेगी का आरोप बिल्कुल निराधार है. जयराम सरकार के पास विधायक जगत सिंह नेगी के सवालों का जवाब तक नहीं होता और उनके सवालों से बचने के लिए उनकी आवाज को दबाने का प्रयास बार-बार जयराम कैबिनेट द्वारा सदन में किया जाता रहा है. केसर नेगी ने कहा कि किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी के साथ सदन के भीतर या बाहर किसी तरह की अभद्रता को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: कांटी मशवा पंचायत में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान, आंदोलन की चेतावनी