किन्नौर: देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार कांग्रेस पार्टी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ रैली निकाल रही है. वहीं, शनिवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में किन्नौर कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश नेगी (Kinnaur Congress President Umesh Negi) की अध्यक्षता में जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ बाजार में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक और कांग्रेस सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
महंगाई के विरुद्ध निकाली गयी इस रैली में एक बार फिर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'जोईया मामा मानदा नहीं' के नारे (kinnaur congress protest) लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी से पूरा रिकांगपिओ बाजार गूंज उठा. रैली के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई चरम पर पहुंच गया है. आम जनता महंगाई से पूरी तरह से बेहाल है. उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से आम जनता मर रही है, लेकिन सरकार शासन सुख भोगने में लगी हुई है. महंगाई के इस दौर में घर बनाना तो एक सपना हो गया है. वहीं, पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी आग लग गई है. जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
वहीं, महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि महंगाई के चलते घर का बजट बिगड़ गया है, लेकिन सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के बदले हमारी आवाज दबाने में जुटी है. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार को जल्द से जल्द जगने की नसीहत दी है. महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर महंगाई पर सरकार ने कंट्रोल नहीं किया तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन (kinnaur congress protest against bjp government) करेगी.