किन्नौरः वीरवार दोपहर जिला NH 5 रामपुर शिमला की ओर चोलिंग के पास सतलुज नदी के ऊपर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने से अबरुद्ध हो गया है. लगभग 32 घंटे के बाद शुक्रवार को भी बहाल नही हो पाया है.हालांकि प्रशासन व विभाग ने यातयात को वाया उरनी संपर्क मार्ग सड़क से चलाया जा रहा है. परंतु उक्त संपर्क सड़के मार्ग पर भी जाम की समस्या पैदा हो रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि NH विभाग व आर्मी इंजीनियरों ने क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चलाया हुआ है लेकिन मौसम खराब होने के कारण और पहाड़ी से लगातार पत्थरों के गिरने के कारण कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है.
जिससे मार्ग को बहाल होने में अधिक समय लग रहा है. एनएच विभाग तथा आर्मी इंजीनियरों ने पुल पर तिरपाल आदि डालकर भी काम किया जा रहा है ताकि ऊपर से पत्थरों के गिरने से किसी तरह का जानी नुकसान न हो परंतु पत्थरों के गिरने से फिर भी वहां खतरा बना हुआ है.
बता दें कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर चोलिंग के पास सतलुज नदी पर बने पुल पर पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिर गए जिससे पुल का कुछ हिसा क्षति ग्रस्त हो गया था. जिसके कारण एनएच विभाग ने यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने के लिए वीरवार दोपहर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है परंतु जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण विभाग वह आर्मी को पुल ठीक करना एक चुनौती बना हुआ है.
वहीं, एन एच कनिष्ठ अभियंता दिव्या मेहता का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने के लिए कार्य चलाया हुआ है. परंतु बारिश व पहाड़ी से लगातार पत्थरों के गिरने से कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है. जिससे शुक्रवार को भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया है. उन्होंने यह भी बताया कि जैसे ही मौसम साफ होगा शनिवार सुबह फिर से युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया जाएगा तथा शीघ्र मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः इन्दु गोस्वामी ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, CM जयराम ने दी बधाई