किन्नौरः जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एसपी किन्नौर एसआर राणा ने जिला के सभी लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं. यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के सड़कों या घर के बाहर घूमता दिखता है, तो उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
एसआर राणा ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में आए दिन कोरोना के संदिग्ध बढ़ रहे हैं. उसको मद्देनजर रखते हुए अब पुलिस ने डीएम एक्ट के तहत लोगों को व बाजार में सभी व्यापारियों को बिना मास्क के सामान बेचने पर भी प्रतिबंध लगाया है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के नए गाइड लाइंस में अब सब लोगों को बिना मास्क के खुले में घूमने पर रोक लगाई गई है. इसलिए सभी लोग एतिहात के तौर पर मास्क या कपड़े से मुंह को ढककर घर से बाहर निकले.
बता दे कि देश- प्रदेश के कई अन्य इलाकों में मास्क के बिना घूमने पर पहले ही प्रतिबंध किया गया था. लेकिन अब जिला किन्नौर पुलिस ने भी इस नियम को सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार शुक्रवार से लागू कर दिया है. जिसपर अब पुलिस सख्ती बरतने जा रही है.