ETV Bharat / city

KHELO INDIA YOUTH GAMES: बॉक्सिंग में किन्नौर की रितु और स्नेहा ने Gold Medal किया अपने नाम, डीसी ने दी बधाई

पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KHELO INDIA YOUTH GAMES) में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर जिले की रितु व स्नेहा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. डीसी किन्नौर ने कहा कि रितु व स्नेहा की इस उपलब्धि से (Ritu and Sneha won Gold Medal in Boxing) न केवल किन्नौर जिले का नाम रोशन हुआ है बल्कि इन्होंने पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.

KHELO INDIA YOUTH GAMES
खेलो इंडिया यूथ गेम्स
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 3:32 PM IST

किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने हरियाणा राज्य के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर जिले की रितु व स्नेहा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. डीसी किन्नौर ने कहा कि रितु व स्नेहा की इस उपलब्धि से न केवल किन्नौर जिले का नाम रोशन हुआ है बल्कि इन्होंने पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.

उन्होंने कहा कि इस का श्रय जहां इनकी कड़ी मेहनत को जाता है वहीं, जेएसडब्ल्यू द्वारा जिले में बॉक्सिंग के लिए उपलब्ध करवाई गई आधुनिक विश्व स्तरीय अधोसंरचना सुविधाओं को जाता है.बता दें कि पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में किन्नौर जिले (Ritu and Sneha won Gold Medal in Boxing) के जेएसडब्ल्यू शिखर केंद्र सांगला की रितु (52 किलो ग्राम भार वर्ग) में 4:1 से व स्नेहा कुमारी ने (66 किलो ग्राम भार वर्ग) 5:0 से हरियाणा के खिलाड़ियों को बुरी तरह हरा कर दोनों ने स्वर्ण पदक जीते हैं.

गौरतलब है कि जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा किन्नौर में पांच शिखर बॉक्सिंग केन्द्र चलाये जा रहे हैं जिसमें लगभग 200 बच्चे प्रतिदिन प्रशिक्षण ले रहे हैं. जहां पर प्रशिक्षुओं को सब प्रकार की सुविधायें दी जा रही हैं और किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने व मेडल जीतने पर शिखर फेलोशिप प्रोग्राम के तहत एक सम्मानित राशि भी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: KHELO INDIA YOUTH GAMES: हिमाचल महिला हैंडबॉल टीम के नाम रहा सिल्वर मेडल, हरियाणा के साथ रही जोरदार टक्कर

किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने हरियाणा राज्य के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर जिले की रितु व स्नेहा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. डीसी किन्नौर ने कहा कि रितु व स्नेहा की इस उपलब्धि से न केवल किन्नौर जिले का नाम रोशन हुआ है बल्कि इन्होंने पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.

उन्होंने कहा कि इस का श्रय जहां इनकी कड़ी मेहनत को जाता है वहीं, जेएसडब्ल्यू द्वारा जिले में बॉक्सिंग के लिए उपलब्ध करवाई गई आधुनिक विश्व स्तरीय अधोसंरचना सुविधाओं को जाता है.बता दें कि पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में किन्नौर जिले (Ritu and Sneha won Gold Medal in Boxing) के जेएसडब्ल्यू शिखर केंद्र सांगला की रितु (52 किलो ग्राम भार वर्ग) में 4:1 से व स्नेहा कुमारी ने (66 किलो ग्राम भार वर्ग) 5:0 से हरियाणा के खिलाड़ियों को बुरी तरह हरा कर दोनों ने स्वर्ण पदक जीते हैं.

गौरतलब है कि जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा किन्नौर में पांच शिखर बॉक्सिंग केन्द्र चलाये जा रहे हैं जिसमें लगभग 200 बच्चे प्रतिदिन प्रशिक्षण ले रहे हैं. जहां पर प्रशिक्षुओं को सब प्रकार की सुविधायें दी जा रही हैं और किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने व मेडल जीतने पर शिखर फेलोशिप प्रोग्राम के तहत एक सम्मानित राशि भी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: KHELO INDIA YOUTH GAMES: हिमाचल महिला हैंडबॉल टीम के नाम रहा सिल्वर मेडल, हरियाणा के साथ रही जोरदार टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.