शिमला: राजधानी के कसुम्पटी से छोटा शिमला सड़क पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है. दरअसल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस सड़क को चौड़ा करने के लिए हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही इसका कार्य नगर निगम शुरू करने जा रहा है.
बता दें कि छोटा शिमला से कसुम्पटी सड़क पर लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए छोटा शिमला टर्निंग पॉइंट पर बनी निगम की दुकानों को तोड़कर सड़क को चौड़ा किया जाएगा. इसके अलावा छोटा शिमला से कसुम्पटी सड़क पर कई मोड़ हैं, जहां लंबा जाम लगा रहता है. ऐसे में नगर निगम इन्हें भी चौड़ा करेगा.
छोटा शिमला से कसुम्पटी सड़क पर सचिवालय और एसडीए कॉम्प्लेक्स में अधिकतर सरकारी मुख्यालय भी यहीं हैं, जिससे छोटा शिमला से कसुम्पटी सड़क पर वाहनों की आवाजाही ज्याद रहती है. यहीं कारण है लोगों को सुबह-शाम जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.
नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत छोटा शिमला से कसुम्पटी सड़क को चौड़ा किया जाएगा, क्योंकि सड़क तंग होने के चलते हर रोज जाम जैसी समस्या पैदा हो रही है. उन्होंने बताया कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत धनराशि का प्रावधान भी किया गया है.