ETV Bharat / city

पेड़ गिरने से कैथू-अनाडेल सड़क धंसी, बिजली ट्रांसफॉर्मर और पेयजल पाइप भी टूटी, नागरिक सभा ने दी चेतावनी - Kaithu Annadale Road

शिमला नागरिक सभा की कैथू इकाई ने कैथू-अनाडेल सड़क के जगह-जगह टूटने (Kaithu Annadale Road Broken) पर कड़ा संज्ञान लिया है. सभा ने नगर निगम से सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है. बता दें कि शिमला के कैथू-अनाडेल सड़क के साथ एक पेड़ नीचे जा गिरा जिसके चलते सड़क धंस गई है. वहीं, बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी टूट कर गिर चुका है.

Kaithu Annadale Road Broken
कैथू अनाडेल सड़क धंसी
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 7:15 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बीते दिन हुई बारिश के बाद लैंडस्लाइड होने और पेड़ गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. शिमला के कैथू-अनाडेल सड़क के साथ एक पेड़ नीचे जा गिरा जिसके चलते सड़क धंस गई है. वहीं, बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी टूट कर गिर चुका है. इसके अलावा पानी की पाइपलाइन भी टूट गई है जिस कारण पानी के बहाव से सड़क खतरे की जद में है. सीवरेज लाइन भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. सड़क का आधा हिस्सा धंस गया है और आधे हिस्से में दरारें आ गई हैं.

वहीं, शिमला नागरिक सभा (Shimla Nagarik Sabha) ने नगर निगम शिमला से इस सड़क के मुरम्मत कार्य (Kaithu Annadale Road Broken) को जल्द करने की मांग की है. नागरिक सभा के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि पेड़ गिरने से कैथू-अनाडेल सड़क को बहुत नुकसान हुआ है और आम जनता की सुरक्षा दाव पर है. बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी टूट कर गिर चुका है. पानी की पाइपलाइन टूटने से पानी के बहाव से सड़क भारी खतरे की जद में है. सीवरेज लाइन भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. इस सड़क में कई जगह दरारें आ चुकी हैं. भर्ती दफ्तर व चिटकारा पार्क पर दो जगह सड़क पूरी तरह गिर चुकी है.

Kaithu Annadale Road Broken
फोटो.

पेड़ के गिरने के बाद सड़क पर भारी जोखिम लेकर वाहनों की आवाजाही हो रही है. ऐसे में उक्त स्थान पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है व जानमाल को भारी नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के गिरने से कभी भी कैथू अनाडेल पैदल मार्ग व सड़क में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो सकती है. जिस से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने नगर निगम शिमला से इस सड़क को जल्द ठीक करने की मांग की और कहा कि यदि जल्द सड़क की मुरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है तो नागरिक सभा उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें: Kullu: शरारती तत्वों ने बस अड्डे में खड़ी दो बाइक और एक वैन को लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

शिमला: राजधानी शिमला में बीते दिन हुई बारिश के बाद लैंडस्लाइड होने और पेड़ गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. शिमला के कैथू-अनाडेल सड़क के साथ एक पेड़ नीचे जा गिरा जिसके चलते सड़क धंस गई है. वहीं, बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी टूट कर गिर चुका है. इसके अलावा पानी की पाइपलाइन भी टूट गई है जिस कारण पानी के बहाव से सड़क खतरे की जद में है. सीवरेज लाइन भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. सड़क का आधा हिस्सा धंस गया है और आधे हिस्से में दरारें आ गई हैं.

वहीं, शिमला नागरिक सभा (Shimla Nagarik Sabha) ने नगर निगम शिमला से इस सड़क के मुरम्मत कार्य (Kaithu Annadale Road Broken) को जल्द करने की मांग की है. नागरिक सभा के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि पेड़ गिरने से कैथू-अनाडेल सड़क को बहुत नुकसान हुआ है और आम जनता की सुरक्षा दाव पर है. बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी टूट कर गिर चुका है. पानी की पाइपलाइन टूटने से पानी के बहाव से सड़क भारी खतरे की जद में है. सीवरेज लाइन भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. इस सड़क में कई जगह दरारें आ चुकी हैं. भर्ती दफ्तर व चिटकारा पार्क पर दो जगह सड़क पूरी तरह गिर चुकी है.

Kaithu Annadale Road Broken
फोटो.

पेड़ के गिरने के बाद सड़क पर भारी जोखिम लेकर वाहनों की आवाजाही हो रही है. ऐसे में उक्त स्थान पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है व जानमाल को भारी नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के गिरने से कभी भी कैथू अनाडेल पैदल मार्ग व सड़क में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो सकती है. जिस से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने नगर निगम शिमला से इस सड़क को जल्द ठीक करने की मांग की और कहा कि यदि जल्द सड़क की मुरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है तो नागरिक सभा उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें: Kullu: शरारती तत्वों ने बस अड्डे में खड़ी दो बाइक और एक वैन को लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Sep 13, 2022, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.