शिमला: राजधानी शिमला में शनिवार को जूडो प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जिला जूडो एसोसिएशन की तरफ से इंदिरा गांधी खेल परिसर में यह जूडो प्रतियोगिता करवाई गई. अतुल चटकारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
अतुल चटकारा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए. इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. आज के होने वाले मुकाबले में 44 किलोग्राम में घनहाटि की आरती ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं घनहाटि की मनस्वी ने द्वितीय स्थान हासिल किया.
48 किलोग्राम में खेल परिसर की सलोनी प्रथम और इशिका ने दूसरा स्थान हासिल किया. 52 किलोग्राम मुकाबले में घनहाटि की शिर्या ने प्रथम और मल्याना की पलक ने दूसरा स्थान हासिल किया. 57 किलोग्राम मुकाबले में प्रियंका ने पहला और यक्षिका ने दूसरा स्थान हासिल किया. जूनियर वर्ग के 52 किलोग्राम मुकाबले में कृतिका ने प्रथम और दिव्यांशी ने दूसरा स्थान हासिल किया.
टूर्नामेंट निदेशक डीएस चंदेल ने बताया कि इस जूडो चैंपियनशिप में 70 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में कोरोना से बचाव के सभी तय मापदंडों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. जो बच्चे इस प्रतियोगिता से चयनित होंगे, उनका चयन राज्यस्तरीय की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का मकसद बच्चों को नशे से दूर रखना है.
ये भी पढ़ें: पशुपालन विभाग में घोटाला! मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही ये बात