ETV Bharat / city

शिमला में राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का समापन, 120 प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दम

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 3:56 PM IST

शिमला में 31वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. 90 किलोग्राम मुकाबले में सोलन के हरीश, जतिन दूसरे, मंडी के राहुल तीसरे स्थान पर रहे. 100 किलोग्राम मुकाबले में मंडी के कृष्ण पहले स्थान पर, शिमला के रजत दूसरे और ऊना के सौरव ऊना तीसरे स्थान पर रहे.

जूडो चैंपियनशिप
जूडो चैंपियनशिप

शिमला: राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में 31वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. इस जूडो प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. हिमाचल प्रदेश जूडो एसोसिएशन की तरफ से इंदिरा गांधी खेल परिसर में यह राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता करवाई जा रही थी. इस प्रतियोगिता में शिमला ओवर ऑल विजेता रही. सोलन दूसरे स्थान पर रहा. इसमें शिमला ने 130 प्वाइंट और सोलन ने 120 प्वाइंट हासिल किए.

शिमला के आशीष ने हासिल किया पहला स्थान

मुख्यातिथि प्रदेश जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप वर्मा रहे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए. इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. 50 किलोग्राम मुकाबले में पहला स्थान शिमला के आशीष ने हासिल किया, दूसरे पर सोलन के ऋजुल शर्मा रहे और तीसरे पर शिमला के हर्ष रहे.

वीडियो

वहीं, 56 किलोग्राम मुकाबले में शिमला के आशीष ठाकुर पहले स्थान पर, सौरव दूसरे और आशीष तीसरे स्थान पर रहे. 60 किलोग्राम मुकाबले में शिमला के हिरद्यांश पहले, साहिल दूसरे और सोलन के केशव तीसरे स्थान पर रहे. 81 किलोग्राम मुकाबले में सोलन के चेतन पहले, शिमला के साहिल दूसरे, योमेश तीसरे स्थान पर रहे.

100 किलोग्राम मुकाबले में मंडी के कृष्ण पहले स्थान पर

90 किलोग्राम मुकाबले में सोलन के हरीश, जतिन दूसरे, मंडी के राहुल तीसरे स्थान पर रहे. 100 किलोग्राम मुकाबले में मंडी के कृष्ण पहले स्थान पर, शिमला के रजत दूसरे और ऊना के सौरव तीसरे स्थान पर रहे. सभी मुकाबले काफी रोमांचक हुए. दर्शकों ने इसका खूब आनंद लिया.

वहीं, प्रदेश जूडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में आठ जिलों के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. 22 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया. जिसमें सात सीनियर वर्ग से, आठ जूनियर वर्ग से और 7 बच्चे केडिट वर्ग से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुने गए हैं. इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का मकसद बच्चों को नशे से दूर रखना है.

ये भी पढ़ें: बिंदल ने पीसीसी चीफ पर साधा निशाना, कहा: राठौर न करें नेता, नीति और नियत की बात

शिमला: राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में 31वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. इस जूडो प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. हिमाचल प्रदेश जूडो एसोसिएशन की तरफ से इंदिरा गांधी खेल परिसर में यह राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता करवाई जा रही थी. इस प्रतियोगिता में शिमला ओवर ऑल विजेता रही. सोलन दूसरे स्थान पर रहा. इसमें शिमला ने 130 प्वाइंट और सोलन ने 120 प्वाइंट हासिल किए.

शिमला के आशीष ने हासिल किया पहला स्थान

मुख्यातिथि प्रदेश जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप वर्मा रहे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए. इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. 50 किलोग्राम मुकाबले में पहला स्थान शिमला के आशीष ने हासिल किया, दूसरे पर सोलन के ऋजुल शर्मा रहे और तीसरे पर शिमला के हर्ष रहे.

वीडियो

वहीं, 56 किलोग्राम मुकाबले में शिमला के आशीष ठाकुर पहले स्थान पर, सौरव दूसरे और आशीष तीसरे स्थान पर रहे. 60 किलोग्राम मुकाबले में शिमला के हिरद्यांश पहले, साहिल दूसरे और सोलन के केशव तीसरे स्थान पर रहे. 81 किलोग्राम मुकाबले में सोलन के चेतन पहले, शिमला के साहिल दूसरे, योमेश तीसरे स्थान पर रहे.

100 किलोग्राम मुकाबले में मंडी के कृष्ण पहले स्थान पर

90 किलोग्राम मुकाबले में सोलन के हरीश, जतिन दूसरे, मंडी के राहुल तीसरे स्थान पर रहे. 100 किलोग्राम मुकाबले में मंडी के कृष्ण पहले स्थान पर, शिमला के रजत दूसरे और ऊना के सौरव तीसरे स्थान पर रहे. सभी मुकाबले काफी रोमांचक हुए. दर्शकों ने इसका खूब आनंद लिया.

वहीं, प्रदेश जूडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में आठ जिलों के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. 22 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया. जिसमें सात सीनियर वर्ग से, आठ जूनियर वर्ग से और 7 बच्चे केडिट वर्ग से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुने गए हैं. इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का मकसद बच्चों को नशे से दूर रखना है.

ये भी पढ़ें: बिंदल ने पीसीसी चीफ पर साधा निशाना, कहा: राठौर न करें नेता, नीति और नियत की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.