शिमला: देश की राजनीति में छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का कद लगातार बढ़ रहा है. हिमाचल से संबंध रखने वाले जेपी नड्डा दुनिया की सबसे विशाल सदस्य संख्या वाली पार्टी भाजपा के मुखिया बने हैं. पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने पार्टी के कार्यकारी मुखिया के रूप में जेपी नड्डा पर भरोसा जताया है. प्रबल संभावना है कि भाजपा के नए सदस्यता अभियान व संगठन चुनाव के बाद जेपी नड्डा को पार्टी का पूर्णकालिक अध्यक्ष बना दिया जाए. फिलहाल, चार लोकसभा सीटों वाले छोटे राज्य हिमाचल को बड़ी सौगात मिली है.
केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है. पांच करोड़ से अधिक सदस्य संख्या वाली पार्टी भाजपा नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाएगी. बाद में संगठन चुनाव होंगे. गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह संगठन को अधिक समय नहीं दे पा रहे थे. ऐसे में पार्टी को नए मुखिया की तलाश थी. हालांकि जेपी नड्डा के नाम पर काफी पहले से विचार चल रहा था. नड्डा पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह, इन दोनों नेताओं को भरोसेमंद हैं.
सोमवार को नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष पद की कमान सौंपने के साथ ही मोदी व शाह की जोड़ी ने संकेत दे दिया कि पार्टी व संगठन के लिए संपूर्ण निष्ठा से काम करने वाले नेताओं को ही अहम जिम्मेदारियां मिलेंगी. नड्डा लंबे अरसे से संगठन में गहराई से जुड़े हैं. वे हाल ही संपन्न लोकसभा चुनाव में देश के सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश की कमान भी जेपी नड्डा के पास थी. जब मोदी कैबिनेट ने शपथ ली और नड्डा का नाम उसमें नहीं था, उसी समय ये संकेत मिल गया था कि जेपी को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. हिमाचल से इस समय अनुराग ठाकुर मोदी कैबिनेट में वित्त राज्यमंत्री हैं. कुशल संगठनकर्ता व प्रखर वक्ता जेपी नड्डा मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं और अब पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. वे पार्टी की सर्वोच्च निर्णायक बॉडी केंद्रीय संसदीय बोर्ड में सचिव भी हैं.