ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर का दावा, कांग्रेस के डूबते जहाज से और नेता भी बीजेपी में होंगे शामिल - सरकार नहीं रिवाज बदलेंगे

कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि आने वाले समय में कांग्रेस में और टूट होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो कांग्रेस से दो विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं. जल्द ही कांग्रेस से और लोग भाजपा का दामन थामेंगे. शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

Himachal Two Congress MLA join BJP
सीएम जयराम ठाकुर का दावा
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 2:52 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 8:15 PM IST

शिमला: कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि आने वाले समय में कांग्रेस में और टूट होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो कांग्रेस से दो विधायक भाजपा में शामिल (Himachal Two Congress MLA joins BJP) हुए हैं. जल्द ही कांग्रेस से और लोग भाजपा का दामन थामेंगे. शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र (Jubbal-Kotkhai Assembly Constituency) से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

इस बार सरकार नहीं रिवाज बदलेंगे- जयराम ठाकुर ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्य में हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज इस बार बदलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब यूपी, उत्तराखंड में सालों बाद सरकारें रिपीट (BJP Mission Repeat in Himachal) हो सकती हैं तो हिमाचल में क्यों नहीं. दरअसल इस साल की शुरुआत में हुए 5 राज्यों के चुनाव में उत्तर प्रदेश में लगभग 35 साल बाद सरकारी रिपीट हुई जबकि उत्तराखंड में अलग राज्य बनने के बाद दो दशक में पहली बार ऐसा हुआ. दोनों राज्यों में बीजेपी ने सरकार रिपीट की थी. इन्हीं दोनों राज्यों का हवाला देकर सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल में भी फिर से कमल खिलाने का दावा कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार हिमाचल में सरकार नहीं रिवाज बदलेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर. (वीडियो)

कई कांग्रेस नेता बीजेपी में आएंगे- मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस से दो-दो बार चुनाव जीते पवन काजल (Pawan Kajal Joins BJP ) और लखविंद्र राणा भाजपा में शामिल (Lakhwinder Rana Joins BJP) हुए हैं. उससे पहले दो निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी पर विश्वास जताया था. सीएम ने दावा किया कि आने वाले समय में कांग्रेस से और भी नेता भाजपा में आएंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है और नेता इस जहाज को छोड़कर अपना राजनीतिक जीवन बचाने में जुटे हैं. इसलिये आने वाले दिनों में कांग्रेस में भगदड़ मचेगी और देशभर के बाद हिमाचल में भी कांग्रेस का कोई भविष्य (Jairam Thakur on Congress) नहीं है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी को मजबूत करने के लिए 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए लेकिन एक कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

कुछ काम बड़े नहीं, छोटे नेता करते हैं- सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार रिपीट नहीं कर पाई है. पिछले करीब 4 दशक में कांग्रेस भी ऐसा नहीं कर पाई है. लेकिन इस बार दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी हिमाचल में ऐसा करके दिखाएगी. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural Congress MLA Vikramaditya Singh) पर वार करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के कुछ अति उत्साही नेता कह रहे हैं कि जो काम वीरभद्र सिंह जैसे महारथी नहीं कर पाए, तो जयराम ठाकुर किस खेत की मूली है. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ काम बड़े नेताओं से नहीं हो सकते, वो छोटे आसानी से कर सकते हैं.

हाल ही में बीजेपी में घर वापसी करने वाले जुब्बल-कोटखाई के युवा नेता चेतन बरागटा अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सीएम जयराम ठाकुर से मिलने के लिए ओक ओवर आए थे. इस अवसर पर शिमला शहरी के विधायक और कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद थे. सीएम के संबोधन के बाद ओक ओवर के प्रांगण में नाटी भी डाली गई. सीएम जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, चेतन बरागटा और अन्य कार्यकर्ता नाटी पर जमकर झूमे. सीएम जयराम ठाकुर ने इस मौके पर चेतन बरागटा के पिता और ऊपरी शिमला में भाजपा के कद्दावर नेता स्व. नरेंद्र बरागटा को भी याद किया. कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी नरेंद्र बरागटा के बागवानी के प्रति विजन की भरपूर तारीफ की.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, नई पीढ़ी ने आजादी का संघर्ष नहीं देखा, यादें ताजा करवाना जरूरी

शिमला: कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि आने वाले समय में कांग्रेस में और टूट होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो कांग्रेस से दो विधायक भाजपा में शामिल (Himachal Two Congress MLA joins BJP) हुए हैं. जल्द ही कांग्रेस से और लोग भाजपा का दामन थामेंगे. शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र (Jubbal-Kotkhai Assembly Constituency) से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

इस बार सरकार नहीं रिवाज बदलेंगे- जयराम ठाकुर ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्य में हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज इस बार बदलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब यूपी, उत्तराखंड में सालों बाद सरकारें रिपीट (BJP Mission Repeat in Himachal) हो सकती हैं तो हिमाचल में क्यों नहीं. दरअसल इस साल की शुरुआत में हुए 5 राज्यों के चुनाव में उत्तर प्रदेश में लगभग 35 साल बाद सरकारी रिपीट हुई जबकि उत्तराखंड में अलग राज्य बनने के बाद दो दशक में पहली बार ऐसा हुआ. दोनों राज्यों में बीजेपी ने सरकार रिपीट की थी. इन्हीं दोनों राज्यों का हवाला देकर सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल में भी फिर से कमल खिलाने का दावा कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार हिमाचल में सरकार नहीं रिवाज बदलेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर. (वीडियो)

कई कांग्रेस नेता बीजेपी में आएंगे- मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस से दो-दो बार चुनाव जीते पवन काजल (Pawan Kajal Joins BJP ) और लखविंद्र राणा भाजपा में शामिल (Lakhwinder Rana Joins BJP) हुए हैं. उससे पहले दो निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी पर विश्वास जताया था. सीएम ने दावा किया कि आने वाले समय में कांग्रेस से और भी नेता भाजपा में आएंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है और नेता इस जहाज को छोड़कर अपना राजनीतिक जीवन बचाने में जुटे हैं. इसलिये आने वाले दिनों में कांग्रेस में भगदड़ मचेगी और देशभर के बाद हिमाचल में भी कांग्रेस का कोई भविष्य (Jairam Thakur on Congress) नहीं है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी को मजबूत करने के लिए 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए लेकिन एक कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

कुछ काम बड़े नहीं, छोटे नेता करते हैं- सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार रिपीट नहीं कर पाई है. पिछले करीब 4 दशक में कांग्रेस भी ऐसा नहीं कर पाई है. लेकिन इस बार दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी हिमाचल में ऐसा करके दिखाएगी. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural Congress MLA Vikramaditya Singh) पर वार करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के कुछ अति उत्साही नेता कह रहे हैं कि जो काम वीरभद्र सिंह जैसे महारथी नहीं कर पाए, तो जयराम ठाकुर किस खेत की मूली है. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ काम बड़े नेताओं से नहीं हो सकते, वो छोटे आसानी से कर सकते हैं.

हाल ही में बीजेपी में घर वापसी करने वाले जुब्बल-कोटखाई के युवा नेता चेतन बरागटा अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सीएम जयराम ठाकुर से मिलने के लिए ओक ओवर आए थे. इस अवसर पर शिमला शहरी के विधायक और कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद थे. सीएम के संबोधन के बाद ओक ओवर के प्रांगण में नाटी भी डाली गई. सीएम जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, चेतन बरागटा और अन्य कार्यकर्ता नाटी पर जमकर झूमे. सीएम जयराम ठाकुर ने इस मौके पर चेतन बरागटा के पिता और ऊपरी शिमला में भाजपा के कद्दावर नेता स्व. नरेंद्र बरागटा को भी याद किया. कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी नरेंद्र बरागटा के बागवानी के प्रति विजन की भरपूर तारीफ की.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, नई पीढ़ी ने आजादी का संघर्ष नहीं देखा, यादें ताजा करवाना जरूरी

Last Updated : Aug 19, 2022, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.