शिमला: भाजपा नेता नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद आज तय कैबिनेट मीटिंग पहले स्थगित कर दी गई थी. बीजेपी ऑफिस में बरागटा को श्रद्धांजलि देने के बाद अब आपात परिस्थितियों में शाम 4 बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है.
चूंकि हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू की अवधि से जुड़े फैसले लिए जाने जरूरी हैं, लिहाजा कैबिनेट में केवल कोरोना की समीक्षा की जाएगी. साथ ही प्रदेश में जमा दो की परीक्षाओं से जुड़ा फैसला भी होगा. कैबिनेट में सबसे पहले नरेंद्र बरागटा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद आपात परिस्थितियों में कोरोना से जुड़े फैसले लेने के साथ ही मीटिंग खत्म की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में कोरोना बंदिशें पहले की तरह जारी रहने के आसार, परिवहन और पर्यटन पर हो सकता है फैसला