शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक (jairam cabinet meeting) में आज कई अहम फैसले हो सकते हैं. दोपहर बाद शुरू होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का रिव्यू भी कैबिनेट बैठक में होने की उम्मीद है.
कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में रिक्त पद भरने को भी मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा आउटसोर्स कर्मियों (outsource employees in himachal) पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. वहीं, शिक्षा विभाग में एनटीटी के पद भरने को लेकर केंद्र से आए जवाब के बाद अब प्रदेश सरकार कुछ फैसला कर सकती है. ऐसे में इस विषय पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah Himachal visit) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के हिमाचल दौरों को लेकर भी रणनीति बनाए जाने की उम्मीद है. शिमला नगर निगम चुनावों (Shimla Municipal Corporation Elections) को लेकर भी कैबिनेट बैठक में मंथन किया जा सकता है. हालांकि यह मामला अभी हाईकर्ट के समक्ष विचाराधीन है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की हालिया कांगड़ा दौरों के बाद यह कैबिनेट बैठक होने जा रही है. ऐसे में कांगड़ा में भाजपा की स्थिति पर भी मंथन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में हाई अलर्ट घोषित, सभी इंटर स्टेट बॉर्डर सील, जानिए क्या है पूरा मामला