रामपुर: राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेला शुरू हो गया है. मेले के शुभारंभ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोमवार सुबह 11 बजे रामपुर पहुंचे. राज्यपाल ने बाजार में स्थित सत्यनारायण मंदिर में दर्शन किए.
राज्यपाल का आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ता विनय शर्मा ने मंदिर ट्रस्ट के कार्य से राज्यपाल को अवगत कराया. राज्यपाल ने मंदिर के कार्यकर्ताओं की सराहना की और उनको और बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं भी दी. बता दें कि यह मेला 11 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा.
अंतरराष्ट्रीय लवी मेला परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है. वर्तमान में इस मेले को राजस्व राज्य स्तरीय उत्सव का दर्जा प्राप्त है. कुछ वर्ष पहले तक यह मेला रामपुर बाजार के साथ-साथ लगता था, लेकिन मेले के आयोजन के लिए बाजार से आगे मेला ग्राउंड बना दिया गया है. यह मेला न केवल अपनी संस्कृति बल्कि व्यापारिक मेले के रूप में भी प्रसिद्ध है. इस मेले में विभिन्न विभागों की विकास सदस्यों के साथ अलग-अलग बाजार बनाए जाते हैं जिसका पुरातन स्वरूप भी देखा जा सकता है.
किन्नौर से आने वाले व्यापारी पूरे लवी मेले के दौरान रामपुर में ही अपना डेरा जमा लेते हैं. किन्नौरी सभ्यता की पट्टू-कोट की पटियां, बदाम, चिलगोजा, खुरमानियां, शिलाजीत और कई वस्तुएं किन्नौर के व्यापारी मेले के दौरान बेचते हैं. स्पीति, कुल्लू और शिमला के भीतरी भागों से व्यापारी अपना परंपरागत समान लेकर उत्साह से मेले में भाग लेते हैं.