ETV Bharat / city

सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नशे की गिरफ्त में हिमाचल के चार जिले - शिमला न्यूज

देश भर में नशे से 272 जिले प्रभावित है. सबसे हैरानी की बात ये की इसमें हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का नाम भी दर्ज है. सूची में कुल्लू, मंडी और चंबा का नाम भी सूची में शामिल है.

Himachal Pradesh drugs news
नशे में हिमाचल का नाम देश की लिस्ट में शामिल
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:20 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 1:44 PM IST

शिमला: देव भूमि हिमाचल नशे के गिरफ्त में जकड़ती जा रही है. अब नशे में हिमाचल का नाम देश की लिस्ट में शामिल हो गया है. देश भर में नशे से प्रभावित 272 जिलों में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का नाम भी दर्ज हो गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एम्स दिल्ली की ओर से किए गए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है.

सर्वे में खुलासा

सर्वे के मुताबिक जिला शिमला में लोग नशे से सबसे ज्यादा ग्रस्त हैं. जिला कुल्लू, मंडी और चंबा का नाम भी सूची में शामिल है. राष्ट्रीय नशामुक्ति एवं पुनर्वास समिति के सदस्य सुमित सिंह ने बताया कि देशभर के 272 जिलों की पहचान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से प्राप्त इनपुट और मंत्रालय के किए गए व्यापक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के निष्कर्षों के आधार पर की गई है.

नशा मुक्ति अभियान

युवाओं के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में नशा मुक्ति अभियान चलाने के साथ जागरूकता सृजन कार्यक्रम, समुदाय की आउटरीच और दवा पर निर्भर आबादी की पहचान, उपचार सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सेवा-प्रदाताओं के लिए क्षमता-निर्माण कार्यक्रम को शामिल किया गया है. शीर्ष तीन स्थान पर आने वाले जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

नशे के खिलाफ अभियान जारी

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार नशे को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. पुलिस भी आये दिन नशा तस्करों पर अपना शिकंजा कस रही है. बीते महीने कुल्लू पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है. अब लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है.

पढ़ें: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में खुलेगा पुलिस सहायता कक्ष

शिमला: देव भूमि हिमाचल नशे के गिरफ्त में जकड़ती जा रही है. अब नशे में हिमाचल का नाम देश की लिस्ट में शामिल हो गया है. देश भर में नशे से प्रभावित 272 जिलों में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का नाम भी दर्ज हो गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एम्स दिल्ली की ओर से किए गए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है.

सर्वे में खुलासा

सर्वे के मुताबिक जिला शिमला में लोग नशे से सबसे ज्यादा ग्रस्त हैं. जिला कुल्लू, मंडी और चंबा का नाम भी सूची में शामिल है. राष्ट्रीय नशामुक्ति एवं पुनर्वास समिति के सदस्य सुमित सिंह ने बताया कि देशभर के 272 जिलों की पहचान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से प्राप्त इनपुट और मंत्रालय के किए गए व्यापक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के निष्कर्षों के आधार पर की गई है.

नशा मुक्ति अभियान

युवाओं के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में नशा मुक्ति अभियान चलाने के साथ जागरूकता सृजन कार्यक्रम, समुदाय की आउटरीच और दवा पर निर्भर आबादी की पहचान, उपचार सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सेवा-प्रदाताओं के लिए क्षमता-निर्माण कार्यक्रम को शामिल किया गया है. शीर्ष तीन स्थान पर आने वाले जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

नशे के खिलाफ अभियान जारी

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार नशे को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. पुलिस भी आये दिन नशा तस्करों पर अपना शिकंजा कस रही है. बीते महीने कुल्लू पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है. अब लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है.

पढ़ें: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में खुलेगा पुलिस सहायता कक्ष

Last Updated : Mar 12, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.