ETV Bharat / city

जुब्बल-कोटखाई उपचुनाव: मुख्यमंत्री के खिलाफ आजाद प्रत्याशी ने चुनाव आयोग को दी शिकायत - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

जुब्बल कोटखाई से निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कदम ने चुनाव आयोग में सीएम जयराम के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. सुमन कदम ने अपनी शिकायत में कहा है कि कोटखाई में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री द्वारा दोनों कार्यालयों में एसडीएम तैनात करने की घोषणा करना चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ है.

आजाद प्रत्याशी
जुब्बल-कोटखाई उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 12:36 PM IST

शिमला: जुब्बल कोटखाई से निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कदम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. सुमन कदम का आरोप है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 22 अक्टूबर को चुनावी रैली में जुब्बल कोटखाई में 2 एसडीएम कार्यालयों में एसडीएम बैठाने की घोषणा की जो चुनाव आयोग द्वारा दिए गए कानूनों और नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऐसी घोषणा कर लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं और इसका चुनावी फायदा लेना चाहते हैं जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई में उनकी लड़ाई किसी प्रत्याशी नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का मकसद लोगों को जागरूक करना है और उनकी लड़ाई इस चुनाव के बाद भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि लोगों को चुनाव में ऐसे उम्मीदवार को जीतना होगा जो लोगों को राहत दे सके और भ्रष्ट नेताओं और कर्मचारियों को जेल में डालें.

वीडियो

बता दें कि जुब्बल कोटखाई में पिछले महीने ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खड़ापत्थर में एक जनसभा के दौरान जुब्बल कोटखाई में 2 एसडीएम कार्यलय खोलने की घोषणा की थी जिसकी नोटिफिकेशन भी जारी हो गई थी, लेकिन इन दोनों पदों पर किसी की नियुक्ति नहीं हो पाई है और कोटखाई में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही 2 एसडीएम तैनात किए जाएंगे जिस पर आजाद प्रत्याशी सुमन कदम ने शिकायत दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें: RAMPUR में देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ी शराब से भरी दो गाड़ियां, MLA विक्रमादित्य ने BJP पर लगाए आरोप

शिमला: जुब्बल कोटखाई से निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कदम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. सुमन कदम का आरोप है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 22 अक्टूबर को चुनावी रैली में जुब्बल कोटखाई में 2 एसडीएम कार्यालयों में एसडीएम बैठाने की घोषणा की जो चुनाव आयोग द्वारा दिए गए कानूनों और नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऐसी घोषणा कर लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं और इसका चुनावी फायदा लेना चाहते हैं जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई में उनकी लड़ाई किसी प्रत्याशी नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का मकसद लोगों को जागरूक करना है और उनकी लड़ाई इस चुनाव के बाद भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि लोगों को चुनाव में ऐसे उम्मीदवार को जीतना होगा जो लोगों को राहत दे सके और भ्रष्ट नेताओं और कर्मचारियों को जेल में डालें.

वीडियो

बता दें कि जुब्बल कोटखाई में पिछले महीने ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खड़ापत्थर में एक जनसभा के दौरान जुब्बल कोटखाई में 2 एसडीएम कार्यलय खोलने की घोषणा की थी जिसकी नोटिफिकेशन भी जारी हो गई थी, लेकिन इन दोनों पदों पर किसी की नियुक्ति नहीं हो पाई है और कोटखाई में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही 2 एसडीएम तैनात किए जाएंगे जिस पर आजाद प्रत्याशी सुमन कदम ने शिकायत दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें: RAMPUR में देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ी शराब से भरी दो गाड़ियां, MLA विक्रमादित्य ने BJP पर लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.