ठियोग: नगर परिषद अध्यक्ष ठियोग विवेक थापर ने मंगलवार को नगर परिषद वार्ड नंबर चार में बन रही पार्किंग के ग्राउंड फ्लोर को पार्किंग के लिए खोल दिया. इस पार्किंग के खुलने से स्थानीय पंचायतों से बाजार में खरीदारी व अन्य जरूरी काम से पहुंचने वाले लोगों को अब अपने वाहन पार्क करने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मंगलवार को अध्यक्ष विवेक थापर ने विधिवत उद्घाटन कर पार्किंग का लोकार्पण किया. इस मौके पर अध्यक्ष थापर ने कहा कि कस्बे में पार्किंग खोलने की मांग बहुत पुरानी है, जोकि आज पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि पार्किंग की छत पर बैठे तहबाजारियों को कहीं और बसाया जाएगा. जिसके लिए जगह चयनित कर दी गई है. अगले तीन माह में तहबाजारियों को शेड मुहैया करवाने के बाद पहली मंजिल पर भी पार्किंग को भी शुरू किया जाएगा.
इस मौके पर परिषद कार्यकारी अधिकारी वरुण शर्मा, उपाध्यक्ष रीना रॉय पार्षद शीला वर्मा, अनिल ग्रोवर, पार्षद संजय शर्मा मनोनीत पार्षद वरुण सूद, अश्वनी बक्शी, पूर्व अध्यक्ष शांता शर्मा पूर्व पार्षद नंद लाल, कमला शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. वार्ड नंबर चार के पार्षद संजय शर्मा ने पार्किंग शुरू होने पर खुशी जताई.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय बजट को राठौर ने बताया आंकड़ों का मायाजाल, कहा: सत्ता वापसी भाजपा के लिए 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने'