शिमला: सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होगी. मीटिंग में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है. कोरोना बंदिशों को बढ़ाने पर फैसला हो सकता है. इसके अलावा समारोह में भी भीड़ नियंत्रित करने पर फैसला होने की उम्मीद है.
राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में होने वाली कैबिनेट बैठक में कोरोना की स्थिति पर प्रेजेंटेशन दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन देने के बाद ही सरकार तय करेगी की कोरोना बंदिशों को बढ़ाना है या फिर वर्तमान स्थिति को ही जारी रखना है. इसके अलावा स्कूलों-कॉलेजों में एक सितंबर से विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं लगाने पर भी फैसला होना है. हालांकि इसके आसार भी कम ही लग रहे हैं.
कोरोना के मामले बढ़ने पर ऑनलाइन पढ़ाई को ही जारी रखने का सरकार फैसला ले सकती है. वहीं, शिक्षा विभाग ने स्कूलों में दसवीं-बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों और कॉलेजों में सप्ताह में तीन-तीन दिन के लिए छात्रों को बुलाने का प्रस्ताव तैयार किया है.
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कई विभागों में रिक्त पद को भरने की भी मंजूरी मिल सकती है. सुबह करीब 10:30 पर शुरू होने वाली कैबिनेट बैठक के लंबा चलने की उम्मीद है. अनुराग ठाकुर की धन्यावाद रैली के बाद होने वाली कैबिनेट बैठक में कई राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के दौरान गंगाजल के लिए नहीं भटके देवभूमि हिमाचल के लोग, पोस्ट ऑफिस में मिलती रही सुविधा