शिमलाः जिला के सभी अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने का मामला सामने आया है. रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने के बाद आईजीएमसी ने रैबीज के 500 इंजेक्शन सीएमओ शिमला को भेज दिए हैं.
इसके बाद ये इंजेक्शन जिला के सभी अस्पतालों में भेज दिए गए हैं.बता दें कि 3 दिन पहले सीएमओ की तरफ से 2000 इंजेक्शन मांगने के लिए आइजीएमसी को पत्र लिखा गया था. ऐसे में आइजीएमसी ने 500 इंजेक्शन तुरंत रिपन अस्पताल में सीएमओ को भेज दिए हैं.
आइजीएमसी में भी प्रतिदिन बंदर व कुत्ते के काटने के मामले आते हैं. ऐसे में आईजीएमसी ने अपने पास कुछ स्टॉक संभालकर रखते हुए सीएमओ शिमला को 2000 की जगह 500 इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए हैं.
बीते दिनों शिमला के अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन न मिलने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. गौरतलब है कि शिमला में प्रतिदिन बंदर व कुत्ते के काटने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में मरीजों को रैबीज के इंजेक्शन बाजार से खरीद कर लाने पड़ते थे.
वहीं,आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आइजीएमसी में रैबीज के इंजेक्शन की कमी नही है, बल्कि जिला अस्पतालों के लिए 500 इंजेक्शन सीएमओ शिमला को भेज दिये गए हैं.
ये भी पढ़ेः दिल्ली में आप की जीत बोले विक्रमादित्य, सांप्रदायिक ताकतों को जनता ने दिया मुंहतोड़ जवाब