ETV Bharat / city

शिमला के अस्पतालों में खत्म हुए रैबीज के इंजेक्शन, IGMC ने 500 इंजेक्शन CMO को भेजे - shimla news igmc

जिला के सभी अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने का मामला सामने आया है. रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने के बाद आईजीएमसी ने रैबीज के 500 इंजेक्शन सीएमओ शिमला को भेज दिए हैं.

IGMC sends 500 rabies injections to CMO shimla
शिमला के अस्पतालों में खत्म हुए रैबीज के इंजेक्शन
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 8:34 PM IST

शिमलाः जिला के सभी अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने का मामला सामने आया है. रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने के बाद आईजीएमसी ने रैबीज के 500 इंजेक्शन सीएमओ शिमला को भेज दिए हैं.

इसके बाद ये इंजेक्शन जिला के सभी अस्पतालों में भेज दिए गए हैं.बता दें कि 3 दिन पहले सीएमओ की तरफ से 2000 इंजेक्शन मांगने के लिए आइजीएमसी को पत्र लिखा गया था. ऐसे में आइजीएमसी ने 500 इंजेक्शन तुरंत रिपन अस्पताल में सीएमओ को भेज दिए हैं.

आइजीएमसी में भी प्रतिदिन बंदर व कुत्ते के काटने के मामले आते हैं. ऐसे में आईजीएमसी ने अपने पास कुछ स्टॉक संभालकर रखते हुए सीएमओ शिमला को 2000 की जगह 500 इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट
सीएमओ शिमला डॉ जितेंद्र का कहना है कि अभी 500 इंजेक्शन आईजीएमसी से मंगवा लिए गए हैं. जल्द ही और इंजेक्शन के लिए टेंडर करवाएं जाएंगे.

बीते दिनों शिमला के अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन न मिलने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. गौरतलब है कि शिमला में प्रतिदिन बंदर व कुत्ते के काटने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में मरीजों को रैबीज के इंजेक्शन बाजार से खरीद कर लाने पड़ते थे.

वहीं,आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आइजीएमसी में रैबीज के इंजेक्शन की कमी नही है, बल्कि जिला अस्पतालों के लिए 500 इंजेक्शन सीएमओ शिमला को भेज दिये गए हैं.

ये भी पढ़ेः दिल्ली में आप की जीत बोले विक्रमादित्य, सांप्रदायिक ताकतों को जनता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

शिमलाः जिला के सभी अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने का मामला सामने आया है. रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने के बाद आईजीएमसी ने रैबीज के 500 इंजेक्शन सीएमओ शिमला को भेज दिए हैं.

इसके बाद ये इंजेक्शन जिला के सभी अस्पतालों में भेज दिए गए हैं.बता दें कि 3 दिन पहले सीएमओ की तरफ से 2000 इंजेक्शन मांगने के लिए आइजीएमसी को पत्र लिखा गया था. ऐसे में आइजीएमसी ने 500 इंजेक्शन तुरंत रिपन अस्पताल में सीएमओ को भेज दिए हैं.

आइजीएमसी में भी प्रतिदिन बंदर व कुत्ते के काटने के मामले आते हैं. ऐसे में आईजीएमसी ने अपने पास कुछ स्टॉक संभालकर रखते हुए सीएमओ शिमला को 2000 की जगह 500 इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट
सीएमओ शिमला डॉ जितेंद्र का कहना है कि अभी 500 इंजेक्शन आईजीएमसी से मंगवा लिए गए हैं. जल्द ही और इंजेक्शन के लिए टेंडर करवाएं जाएंगे.

बीते दिनों शिमला के अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन न मिलने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. गौरतलब है कि शिमला में प्रतिदिन बंदर व कुत्ते के काटने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में मरीजों को रैबीज के इंजेक्शन बाजार से खरीद कर लाने पड़ते थे.

वहीं,आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आइजीएमसी में रैबीज के इंजेक्शन की कमी नही है, बल्कि जिला अस्पतालों के लिए 500 इंजेक्शन सीएमओ शिमला को भेज दिये गए हैं.

ये भी पढ़ेः दिल्ली में आप की जीत बोले विक्रमादित्य, सांप्रदायिक ताकतों को जनता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Intro:जिले में खत्म हुए रैबीज के इंजेक्शन के लिए आइजीएमसी आया सामने जिला अस्पतालों को दिए 500 इंजेक्शन

शिमला।
जिला अस्पतालों में खत्म हुय रैबीज के इंजेक्शन के लिए आइजीएमसी सामने आया है आइजीएमसी ने जिला अस्पतालों के लिए सीएमसो शिमला को 500 इंजेक्शन भेज दिए है।
3 दिन पहले सीएमओ की तरफ से 2000 मांगने के लिए आइजीएमसी को पत्र लिखा था।


Body:ऐसे में आइजीएमसी ने 500 इंजेक्शन तुरंत रिपन अस्प्ताल में सीएमओ को भेज दिया है। आइजीएमसी में भी प्रतिदिन बंदर व कुत्ते के काटने के मामले आते है ऐसे में आइजीएमसी ने भी अपने पास स्टॉक रखा है जिससे अस्प्ताल में कोई मरीज रेबीज के इंजेक्शन बाजार से ना ले और आइजीएमसी में निशुल्क ही इंजेक्शन मिल जाए।
सीएमओ शिमला डॉ जितेंद्र का कहना है कि फिलहलन500 इंजेक्शन से काम चल जाएगा जल्द ही इंजेक्शन के लिए टेंडर करवा दिया जाएगा।
बीते दिनों शिमला के अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन न मिलने से मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।गौरतलब है कि प्रतिदिन बंदर व कुत्ते के काटने के मामले सामने आते है ऐसे में मरीजो को रैबीज के इंजेक्शन के लिए इधर ,उधर भटकना पड़ता था ।


Conclusion:इस सम्बंध में आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता ने बताया कि आइजीएमसी में रैबीज के इंजेक्शन की कमी नही है बल्कि जिला अस्पतालों के लिए 500 इंजेक्शन सीएमओ शिमला को भेज दिये गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.