शिमलाः जिला के आईजीएमसी सीएम जयराम ठाकुर बुधवार को पहुंचे. इस दौरान अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा काम किया जा रहा है, बावजूद इसके उन्हें कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है.
रेजिडेंट डॉक्टरों को नहीं मिल रही सुविधा
वहीं, एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर अक्षित ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए हॉस्टल तक की सुविधा नहीं है. इस वजह से उन्हें किराए पर कमरा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इसके साथ ही स्टाइफंड बढ़ाने की भी मुख्यमंत्री से मांग की.
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के मुकाबले आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों का स्टाइफंड काफी कम है, जिसके लिए वह कई सालों से बार-बार सरकार से स्टाइफंड बढ़ाने की मांग कर रहे है, लेकिन डॉक्टरों की इस मांग को पूरा नहीं किया जा रहा. वहीं, मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इन समस्याओं पर अमल करेंगे.
ये भी पढ़ेंः सोलंग नाला में बर्फबारी में फंसे करीब 500 वाहन, देर रात किया गया रेस्क्यू