शिमला: आईजीएमसी में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके लिए आईजीएमसी ने 16 बेड का आइसोलेशन वार्ड और चार आईसीयू तैयार किया है. वहीं, प्रशासन ने महाराष्ट्र से 500 किट मंगवाई हैं.
यह किट कोरोना वायरस के मरीज के अस्पताल में आने पर डॉक्टर व कर्मचारियों को पहननी होगी ताकि उनमें वायरस फैलने का खतरा ना रहे. एक किट की कीमत 1500 रुपये है. आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू के मरीज भी आने शुरू हो गए हैं.
वहीं, आईजीएमसी प्रशासन ने स्वाइन फ्लू से बचने को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में विभिन्न प्रकार के वायरस आते हैं ऐसे में मास्क पहनना जरूरी है. कोरोना वायरस के लक्षण बुखार, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, नाक बहना, गले में खराश जैसे बीमारी होती है. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.
आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अस्पताल में 500 किट महाराष्ट्र से मंगवाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: चौहड़ा पुलिस चौकी का खस्ताहाल, पुलिस कर्मियों को झेलनी पड़ी परेशानी