ETV Bharat / city

IGMC में कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाई गई बेड की संख्या, बढ़ते मामलों के बाद लिया निर्णय - शिमला न्यूज

आईजीएमसी में कोरोना से निपटने के लिए अब बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. यहां पर 30 नए बेड लगाने को लेकर प्रशासन ने प्लान बनाया है. इससे अब आईजीएमसी में कोरोना के मरीजों के लिए करीब 112 बेड हो जाएंगे. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामले को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है.

IGMC  administration increased number of beds in hospital
IGMC administration increased number of beds in hospital
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 10:08 PM IST

शिमलाः आईजीएमसी में कोरोना से निपटने के लिए अब बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. यहां पर अब कोरोना मरीजों के लिए 30 नए बेड लगाने का प्रशासन ने प्लान बनाया है. इससे अब आईजीएमसी में कोरोना के मरीजों के लिए करीब 112 बेड हो जाएंगे. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामले को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है.

बता दें कि बीते सप्ताह अस्पताल में कोरोना वार्ड में सभी बेड फुल हो चुके थे जिसके देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसके बाद प्रशासन के पास मरीजों को एडमिट करने के लिए बेड नहीं बचे थे. लिहाजा सरकार ने भी यहां पर बेड बढ़ाने को लेकर आदेश दिए थे. जिसके बाद प्रशासन ने मंगलवार को बैठक कर आईजीएमसी में बैड बढ़ाने के लिए प्लान बनाया था.

वीडियो रिपोर्ट

अब सर्जरी वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने पर सहमति बनी है. इस वार्ड को अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा. दिवाली के बाद मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है. ऐसे में प्रशासन ने इसके लिए एडवांस में तैयारी कर ली है.

प्री फेब्रीकेटेड का काम शुरू

आईजीएमसी समेत प्रदेश के कई अस्पतालों में सरकार की ओर से प्री फेब्रेकेटेड अस्पताल बनाए जा रहे हैं. इसके लिए आईजीएमसी में काम भी शुरू कर दिया गया है. यहां पर करीब 50 बेड का अस्पताल बनाया जाना है.

दो से तीन सप्ताह में यह अस्पताल तैयार हो जाएगा. ऐसे में यहां पर 50 नए बेड की संख्या और बढ़ जाएगी. उसके बाद नए 80 बेड प्रशासन के पास हो जाएंगे, जिसके बाद यहां पर करीब 200 मरीजों को रखने की क्षमता हो जाएगी.

10 दिनों में 1000 के करीब मरीज

प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अकेले शिमला जिला में एक से 11 नवंबर तक 975 मरीज आ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा एक दिन में 169 मरीज आए थे. वहीं, तीन दिन पहले नौ लोगों की एक ही दिन में मौत हुई थी.

बता दें कि आईजीएमसी में कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाने को लेकर बैठक हुई थी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि सर्जरी वार्ड को अब कोरोना वार्ड में तब्दील कर दिया जाएगा. यहां पर करीब 30 मरीजों को रखने की क्षमता होगी.

शिमलाः आईजीएमसी में कोरोना से निपटने के लिए अब बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. यहां पर अब कोरोना मरीजों के लिए 30 नए बेड लगाने का प्रशासन ने प्लान बनाया है. इससे अब आईजीएमसी में कोरोना के मरीजों के लिए करीब 112 बेड हो जाएंगे. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामले को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है.

बता दें कि बीते सप्ताह अस्पताल में कोरोना वार्ड में सभी बेड फुल हो चुके थे जिसके देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसके बाद प्रशासन के पास मरीजों को एडमिट करने के लिए बेड नहीं बचे थे. लिहाजा सरकार ने भी यहां पर बेड बढ़ाने को लेकर आदेश दिए थे. जिसके बाद प्रशासन ने मंगलवार को बैठक कर आईजीएमसी में बैड बढ़ाने के लिए प्लान बनाया था.

वीडियो रिपोर्ट

अब सर्जरी वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने पर सहमति बनी है. इस वार्ड को अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा. दिवाली के बाद मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है. ऐसे में प्रशासन ने इसके लिए एडवांस में तैयारी कर ली है.

प्री फेब्रीकेटेड का काम शुरू

आईजीएमसी समेत प्रदेश के कई अस्पतालों में सरकार की ओर से प्री फेब्रेकेटेड अस्पताल बनाए जा रहे हैं. इसके लिए आईजीएमसी में काम भी शुरू कर दिया गया है. यहां पर करीब 50 बेड का अस्पताल बनाया जाना है.

दो से तीन सप्ताह में यह अस्पताल तैयार हो जाएगा. ऐसे में यहां पर 50 नए बेड की संख्या और बढ़ जाएगी. उसके बाद नए 80 बेड प्रशासन के पास हो जाएंगे, जिसके बाद यहां पर करीब 200 मरीजों को रखने की क्षमता हो जाएगी.

10 दिनों में 1000 के करीब मरीज

प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अकेले शिमला जिला में एक से 11 नवंबर तक 975 मरीज आ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा एक दिन में 169 मरीज आए थे. वहीं, तीन दिन पहले नौ लोगों की एक ही दिन में मौत हुई थी.

बता दें कि आईजीएमसी में कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाने को लेकर बैठक हुई थी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि सर्जरी वार्ड को अब कोरोना वार्ड में तब्दील कर दिया जाएगा. यहां पर करीब 30 मरीजों को रखने की क्षमता होगी.

Last Updated : Nov 12, 2020, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.