ETV Bharat / city

बुरांश के पेड़ की टहनी टूटने से खाई में गिरा नाबालिग, मौके पर मौत - खाई में गिरा नाबालिग

शिमला स्थित आईसीएमआर स्कूल के दसवीं के छात्र की बुरांश के फूल तोड़ते समय पेड़ से गिरकर मौत हो (ICMR School boy died in shimla) गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ICMR School boy died in shimla
खाई में गिरा नाबालिग
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 12:02 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बुरांश के फूल तोड़ने गए एक नाबालिग छात्र की पेड़ से गिरकर मौत हो गई (ICMR School boy died in shimla) है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम थाना ढली के अंतर्गत आईसीएमआर स्कूल का दसवीं कक्षा का एक विद्यार्थी आदित्य, पुत्र प्रदीप कुमार, गांव चांदमारी डाकघर धर्मशाला उम्र 16 साल बुरांश के फूल निकालते समय पेड़ से गिरकर गया और खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि आईसीएमआर स्कूल होस्टल में रहने वाले छात्र आपस में खेल-कूद कर रहे थे और खेलते-खेलते आदित्य बुरांश के फूल (buransh Flower in Shimla) तोड़ने चला (boy death case in shimla) गया. पेड़ पर चढ़ते समय अचानक पेड़ की टहनी टूट गयी जिससे वह खाई में जा गिरा. जिसके बाद वहां मौजूद बाकी बच्चे वापिस होस्टल चले गए ओर होस्टल का दरवाजा भी बंद हो गया.

स्थानीय लोगों ने जब खाई में नाबालिग बच्चे को गिरे हुए देखा तो सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस नाबालिग लकड़े को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी ले गई. जहां चिकित्साकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: COVID UPDATE OF HIMACHAL: लगातार पांचवे दिन हिमाचल में कोरोना से नहीं गई एक भी जान, एक्टिव केस 205

शिमला: राजधानी शिमला में बुरांश के फूल तोड़ने गए एक नाबालिग छात्र की पेड़ से गिरकर मौत हो गई (ICMR School boy died in shimla) है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम थाना ढली के अंतर्गत आईसीएमआर स्कूल का दसवीं कक्षा का एक विद्यार्थी आदित्य, पुत्र प्रदीप कुमार, गांव चांदमारी डाकघर धर्मशाला उम्र 16 साल बुरांश के फूल निकालते समय पेड़ से गिरकर गया और खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि आईसीएमआर स्कूल होस्टल में रहने वाले छात्र आपस में खेल-कूद कर रहे थे और खेलते-खेलते आदित्य बुरांश के फूल (buransh Flower in Shimla) तोड़ने चला (boy death case in shimla) गया. पेड़ पर चढ़ते समय अचानक पेड़ की टहनी टूट गयी जिससे वह खाई में जा गिरा. जिसके बाद वहां मौजूद बाकी बच्चे वापिस होस्टल चले गए ओर होस्टल का दरवाजा भी बंद हो गया.

स्थानीय लोगों ने जब खाई में नाबालिग बच्चे को गिरे हुए देखा तो सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस नाबालिग लकड़े को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी ले गई. जहां चिकित्साकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: COVID UPDATE OF HIMACHAL: लगातार पांचवे दिन हिमाचल में कोरोना से नहीं गई एक भी जान, एक्टिव केस 205

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.