शिमला: सरकार नौकरी तलाश कर रहे हिमाचल के हजारों बेरोजगार युवाओं के राहत भरी खबर (job opportunity in hrtc 2021) है. एचआरटीसी में ड्राइवरों के खाली पदों को भरने के लिए भर्तियां (HRTC Recruitment in Himachal)) करवाई जा रही है. ऐसे में एचआरटीसी ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. एचआरटीसी में ड्राइवर के 332 पदों के लिए भर्तियां होनी है.
एचआरटीसी में ड्राइवर (Driver in HRTC) बनने के इच्छुक उम्मीदवार 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीद्वारों के लिए छूट दी गई है. जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीदवार 5 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. एचआरटीसी में ड्राइवर (Driver requirement in Himachal) के लिए कुल 332 पदों के लिए भर्तियां होनी हैं. इनमें से 171 पद सामान्य वर्ग के उम्मीद्वारों के लिए आरक्षित हैं. 171 पदों में से 106 पद सामान्य वर्ग, 32 पद सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 10 पद स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड और 23 पद सामान्य वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आरक्षित है. 57 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
इन पदों में से 45 पद अनुसूचित जाति वर्ग ए 09 पद अनुसूचित जाति के बीपीएल श्रेणी के उम्मीद्वार और 3 पद अनुसूचित जाति के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 17 पद आरक्षित (Himachal Road Transport corporation Vacancy ) है. इनमें से 11 पद अनुसूचित जनजाति के उम्मीद्वारों के 6 पद अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के लिए आरक्षित है. इसके अलावा 87 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. इनमें से 67 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 16 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल परिवारों और 04 पद स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी: दोपहर बाद अचानक खराब हुआ मौसम, बर्फ के फाहे गिरते देख झूमे पर्यटक
ये भी पढ़ें: चूड़धार यात्रा पर 15 अप्रैल तक बैन, लेकिन बर्फबारी होते ही नियमों को नहीं मान रहे पर्यटक