शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक डिग्री की परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है. इस डेटशीट में एचपीयू द्वारा उपचुनाव के चलते 21 और 24 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं नवंबर में आयोजित की जाएंगी. वहीं, जो तिथियां तय की गई हैं उसकी डेटशीट एचपीयू की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यूजी की परीक्षाओं को लेकर तिथियों में उपचुनाव और मतगणना के चलते कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही डेटशीट में जहां भी कोई परीक्षा किसी अन्य परीक्षा के साथ क्लेश हो रही है, उसमें भी बदलाव किया गया हैं.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एचपीयू की ओर से यूजी बीए, बीएससी, बीकॉम के समेस्टर सिस्टम के तहत पहले, तीसरे, पांचवे समेस्टर की रेगुलर और वार्षिक सिस्टम के तहत कंपार्टमेंट वाली परीक्षाओं की डेट शीट में भी बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि बीबीए, बीसीए, शास्त्री, ओटीएमआईएल, बीएएमएस और बीएचएमएस के साथ प्राक शास्त्री की परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया है.
बता दें कि एचपीयू की ओर से यू जी की परीक्षाओं के लिए डेटशीट में बदलाव के लिए छात्रों और कॉलेजों के प्राचार्य से राय मांगी गई थी. एचपीयू ने ये समय छात्रों और शिक्षकों को दिया था कि वो डेटशीट को देखकर अगर कोई परीक्षा किसी दूसरी परीक्षा के साथ क्लेश हो रही है, तो उसकी जानकारी एचपीयू को दें.
ये जानकारी देने के बाद ही एचपीयू नई डेट शीट जारी की है, जिसके आधार पर 18 अक्टूबर से परीक्षाएं प्रदेश भर के 153 परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएंगी.