शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस स्कूल की ओर से एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर की जा रही है. एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए एचपी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट यानी एचपीयू मैट 2020 का आयोजन किया जा रहा है.
इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मई से शुरू कर सकते हैं. इस परीक्षा के आधार पर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल और एचपीयू रीजनल सेंटर धर्मशाला में तय सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा.
छात्रों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर फॉर्म मुहैया करवाए गए हैं. छात्र यहां जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 11 जून तक का समय विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया है.
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को यूजी डिग्री में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए 45 फीसदी अंक मान्य रखे गए हैं. जिन छात्रों ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दी हैं वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 1 हजार रुपए प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा.
जबकि आरक्षित वर्गों के लिए यह शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को www.admissions.hpushimla.in or www.hpuniv.ac.in पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. वहीं, छात्रों की सुविधा के लिए कोर्ट से संबंधित हैंडबुक भी इन्हीं वेबसाइट पर विश्वविद्यालय की ओर से मुहैया करवाई गई है.
एचपीयू मैट की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा केंद्र भी तय कर लिए गए हैं और यह परीक्षा शिमला, सोलन, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, पालमपुर और चंडीगढ़ में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएगी. प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी विश्वविद्यालय की ओर से तय नहीं की गई है. जल्द ही इसके बारे में सूचना छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी.