शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को प्रदेश हाई कोर्ट की ओर से यूजी की परीक्षाओं को जारी रखने की अनुमति मिल गई है. बुधवार से तय शेड्यूल के आधार पर परीक्षाएं आयोजित होंगी. ऐसे में स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए कमर कस लेनी चाहिए.
एचपीयू की ओर से दायर की गई विशेष याचिका के तहत यह अनुमति मिली है. अब एचपीयू ने परीक्षाओं को जारी रखने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. एचपीयू कुलपति ने कहा कि एचपीयू रूसा के तहत अंतिम समेस्टर की बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षाओं को पहले निर्धारित की गई डेटशीट के आधार पर ही 19 अगस्त से आगे की परीक्षाओं करवाई जाएंगी.
एचपीयू कुलपति ने यह भी सपष्ट किया है कि हाई कोर्ट के 14 अगस्त को परीक्षाओं को रोकने को लेकर जारी किए गए आदेशों के बाद एचपीयू में मात्र मंगलवार, 18 अगस्त की परीक्षाओं को ही स्थगित किया था. आज, मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं को अब अंत मे करवाया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश हाई कोर्ट की ओर से हिमाचल में कॉलेजों और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर स्टे लगाने का फैसला 14 अगस्त को लिया गया था. इसके आदेश 17 अगस्त को वेबसाइट पर जारी हुए. कोर्ट के स्टे के बाद प्रदेश में सोमवार को ही एचपीयू की ओर से शुरू की गई यूजी की परीक्षाओं को लेकर स्थिति असमंजस भरी हो गई थी.
सोमवार देर शाम एचपीयू ने कोर्ट के आदेशों को मद्देनजर 18 अगस्त को होने वाली परिक्षाओं को स्थगित कर दिया था और कोर्ट में परीक्षाओं को जारी रखने की अनुमति को लेकर विशेष याचिका दायर की थी. इस पर हाई कोर्ट ने आदेश जारी कर एचपीयू को परीक्षाओं को जारी रखने की अनुमति दे दी है.
ये भी पढ़ें- दलाई लामा हमारे लिए महत्वपूर्ण, सुरक्षा में नहीं होगी कोताही: सीएम
ये भी पढ़ें- बारामूला में आतंकी मुठभेड़ में 24 वर्षीय प्रशांत ठाकुर शहीद, सिरमौर में शोक की लहर