शिमला: एचपीएनआरएमएस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अब प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की तरह 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे. पहले इनकी रिटायरमेंट उम्र 58 साल थी. इस आदेश का लाभ चपरासी, चौकीदार समेत अन्य कर्मचारियों को होगा.
हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक संसाधान प्रबंधन समिति (Himachal Pradesh Natural Resources Management Committee) के कर्मचारी अब 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे. सरकार ने इन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु दो साल बढ़ा दी है. इसके लिए 22 जुलाई 2021 को हुई कार्यकारी समिति की बैठक में आयु को बढ़ाने पर चर्चा की गई थी. इस फाइल को अंतिम मंजूरी के लिए सरकार भेजा गया. सचिवालय में इस संबंध में 22 नवंबर को वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंथन किया गया.
अब प्रक्रिया एचपीएनआरएमएस के कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश जारी हो गए हैं. इस निर्णय के साथ ही कर्मचारियों को अब दो साल अतिरिक्त सेवाकाल का मौका मिलेगा. इसके बारे में अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनआरएमएस ने आदेश जारी कर दिए हैं. यह सभी कर्मचारी जायका समेत अन्य परियोजनाओं में कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar: मिलिए उन लोगों से जिन्होंने देखी है राज और लता के रिश्ते की खुशबू...