शिमला: हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार किया (Kuldeep Rathore on CM Jairam statement) है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जिसने देश को आजाद करवाने और देश को आधुनिक बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में चुनावों में पार्टियों की हार जीत लगी रहती है, इसलिए मुख्यमंत्री जयराम का यह कहना कि कांग्रेस का वजूद खत्म हो गया है, उनकी संकीर्ण सोच व मानसिकता को दर्शता है.
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री शायद भूल गए है कि उन्हें प्रदेश के चार उप-चुनावो में करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. धनबल और सत्ता के दुरुपयोग के बावजूद कांग्रेस ने भाजपा को उपचुनावों में धूल चटाई (Kuldeep Rathore attack cm jairam) है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पांच राज्यों के चुनाव परिणामों की नहीं, प्रदेश में अपनी चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका सिहासन डोल रहा है. प्रदेश में भाजपा के अंदर जो घमासान मचा हुआ है वह किसी से छुपा नहीं है.
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा है कि कांग्रेस ने देश में 70 साल तक राज किया है. कांग्रेस ने ही देश को आत्मनिर्भर बनाया है. इस दौरान बहुत से उतार चढ़ाव इस कांग्रेस ने देखे हैं. उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से देश की परिसंपत्तियों को बेचा जा रहा (Kuldeep Rathore on assembly election) है, वह बहुत ही दुखदाई है. देश आने वाले समय में इस सबका जवाब भाजपा से मांगेगा और उन्हें इसका जवाब देना पड़ेगा.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार को अपनी कारगुजारियों का भी पूरा हिसाब किताब देना होगा. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार की अकुशलता व फिजूलखर्ची ने प्रदेश को आज 70 हजार करोड़ के कर्ज में डुबो दिया (Kuldeep Rathore on CM Jairam statement) है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर कोई बात नहीं करती. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के प्रति भाजपा पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है.
कुलदीप ने कहा कि प्रदेश में चुनाव नजदीक आते देख मुख्यमंत्री जिस तरह से घोषणाएं करते जा रहे हैं, वह कभी पूरी होने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के लिए सरकार के पास धन ही नहीं (Kuldeep Rathore on assembly election) है. किसान-बागवान से लेकर आम लोग, कारोबारी, बेरोजगार सभी परेशान हैं. कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. सरकार मौज-मस्ती में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का पूरा मन बना चुके हैं और अब वह समय बहुत ही निकट है.